बिहार

पति ने जुएं में हारी पत्नी, जुआरियों के कृत्य कांप गई रुह

भागलपुर,
महाभारत में द्रोपदी को जुएं में हारने की कहानी सभी ने सुनी है। ऐसा ही कलंक हसनगंज गांव में दोहराया गया है। यहां एक पति अपनी पत्नी को जुए में हार गया। पत्नी ने जुआरियों के साथ जाने से जब इंकार कर दिया तो कलियुगी पति ने उसके प्राइवेट पार्ट में भी तेजाब डाल दिया।

क्या है मामला
घटना 2 नवम्बर की है, जब पीड़िता का पति अपनी पत्नी को जुए में हार गया और फिर उसे दूसरे जुआरी के हाथों सौंप दिया। जब महिला ने इससे इनकार किया तो उसके शरीर पर तेजाब फेंक दिया। पीड़िता की मानें तो पहले भी उस पर तेजाब फेंका गया। पीड़िता ने बताया कि पति ने उसको घर में कैद कर रखा था। बीती देर रात वह किसी तरह अपनी ससुराल हसनगंज से जान बचाकर लोदीपुर थाना क्षेत्र के लिछो गांव भाग आई। उसने अपनी आपबीती मायके वालों को सुनाई। घर में जिसने भी उसकी दर्द भरी कहानी सुनी, उसकी रूह कांप गई।

मां नहीं बनने की मिली सजा
पीड़िता की मानें तो शादी के 10 साल बाद भी वह मां नहीं बन पाई। इसलिए उसके जालिम पति ने उसको इतनी खौफनाक सजा दी है। सजा के तौर पर उसके प्राइवेट पार्ट में तेजाब डाल दिया। हालांकि उसका मायागंज में इलाज भी चला, लेकिन ससुराल वालों के डर से वह पुलिस तक नहीं पहुंच सकी।

Related posts

लालू प्रसाद यादव के बेटे की बहु ने कोर्ट में दी तलाक की अर्जी, टॉर्चर करने का लगाया आरोप

तालाब में डूबने से तीन सगी बहन समेत 5 बच्चियों की मौत

अनियंत्रित ट्रक घुसा घर में 8 लोगों की मौत