उत्तर प्रदेश

बेटी का कन्यादान करके उसी मंडप में मां ने रचाई देवर से शादी

गोरखपुर,
जिले में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत एक ही मंडप में 50 से अधिक शादियां हुई लेकिन इस दौराना चर्चा सिर्फ एक ही शादी की रही। बताया जा रहा है कि शादी का यह अनूठा मंडप दो पीढ़ियों के सात फेरों का गवाह बना। समारोह में मां बेला देवी ने पहले बेटी का कन्यादान कर अपना फर्ज निभाया। इसके बाद खुद शादी का जोड़ा पहनकर उसी मंडप में अपने जीवनसाथी के रूप में अपने देवर के साथ ही शादी की रस्म पूरी की।

गोरखपुर में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 63 जोड़ों की एक साथ शादी हुई। इस शादी की महफिल का दिल मां और बेटी ने जीत लिया। पिपरौली ब्लॉक की मां और बेटी ने भी यहां अपने-अपने जीवन साथी के साथ सात फेरे लिए।

पिपरौली ब्लॉक में आयोजित हुआ था सामूहिक शादी समारोह
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना तहत पिपरौली ब्लॉक की बेला देवी अपने पांच बच्चों में से चार की शादी कर चुकी हैं। इसी योजना में उनकी छोटी बेटी इंदू की शादी पाली के राहुल से हुई। खास बात यह रही कि बेटी का कन्यादान करने के बाद मां ने इसी मंडप में शादी की। 55 साल के जगदीश के साथ बेला देवी का विवाह हुआ।

बेटे-बेटियों की शादी के बाद अकेले जिंदगी गुजारना बेला देवी के लिए आसान नहीं था। बेला और उनके जीवनसाथी जगदीश ने बच्चों और परिवार वालों से सलाह-मशविरा करने के बाद शादी का फैसला लिया। मां-बेटी की इस शादी की हर तरफ चर्चा हो रही है।

25 साल पहले विधवा हुई थी बेला
पिपरौली ब्लॉक की कुरमौल निवासी बेला देवी के पति की मौत 25 साल पहले ही हो गई थी। पहले पति से बेला के दो बेटे और तीन बेटियां हैं। 25 साल से अकेले जिंदगी गुजार रहीं बेला ने परिवार की सलाह के बाद अपने ही देवर से शादी रचाई है। पिपरौली ब्लॉक के कुरमौल निवासी जगदीश तीन भाइयों में सबसे छोटे हैं।

Related posts

कृष्ण जन्मभूमि और काशी विश्वनाथ मंदिर को उड़ाने की धमकी

इंटरनेशनल भजन गायक, पत्नी और बेटी की धारदार हथियार से हत्या

Jeewan Aadhar Editor Desk

पल्लवी बिश्नोई : विदेश की नौकरी छोड़ी, अब बचा रहीं देश का पानी

Jeewan Aadhar Editor Desk