हिसार

जीव एवं पर्यावरण सरंक्षण के लिए अखिल भारतीय जीव रक्षा बिश्नोई सभा की हुई बैठक

आदमपुर (अग्रवाल)
आदमपुर गांव के बिश्नोई मंदिर में अखिल भारतीय जीव रक्षा बिश्नोई सभा हरियाणा की जिला कार्यकारिणी की बैठक हुई। सभा के प्रदेश महासचिव विनोद काकड़ ने बताया कि घायल वन्यजीवों के साथ-साथ अन्य पशुओं को बचाने व इलाज करने के लिए रैस्क्यु शैल का गठन किया जाएगा। जिसके तहत घायल जीव का प्राथमिक उपचार, पशु एंबुलेंस संचालन और नाजुक हालात के पशुओं के इलाज व रखरखाव के लिए ट्रीटमेंट सेंटर बनाए जाएंगें।

जिले की आदमपुर गोशाला में ऐसा सेंटर चल रहा है जिसे आवश्कतानुसार विकसित किया जाएगा। इसके अलावा समाज से सभा द्वारा आर्थिक सहयोग की अपील गई ताकि सभा की विभिन्न गतिविधियां संचालित हो सके। प्रदेशाध्यक्ष विनोद कड़वासरा ने बताया कि शिकार के मामलों में सख्त कार्यवाही करवाने व आमजन को वन्यप्राणी संरक्षण कानून, पशु क्रूरूता कानून, पशु परिवहन कानून, पर्यावरण कानून तथा पशुओं से संबंधित भारतीय दंड संहिता की धाराओं की जानकारी दी जाएगी। शिकार के मामलों में शिकायतकर्ता व गवाह को कानूनी सलाह से लेकर हरसंभव मदद दी जाएगी। इसके अलावा सभा के अधीनस्थ रैस्क्यु शैल, लीगल शैल, पौधारोपण शैल और जनजागरण शैल के गठन व कार्य योजना के बारे में विस्तार से बताया गया।

जिला प्रधान कृष्ण राड़ ने सभा की पशु एम्बुलेंस संचालन में सहयोग की अपील की। मार्गदर्शक हिसार बिश्नोई सभा के प्रधान प्रदीप बैनिवाल व मार्केट कमेटी के पूर्व सचिव कृष्ण काकड़ ने संबोधित करते हुए कहा कि सभा को सभी समाज और जनप्रतिनिधियों से मिलकर पर्यावरण एवं जीव संरक्षण के क्षेत्र में आगे बढऩा चाहिए। बैठक में उपाध्यक्ष विनोद खिलेरी, पालाराम करीर, सुबेदार सुरजीत, तेलूराम सहारण, संजय बांगड़वा, दलीप सिंह, ओमप्रकाश राड़, हनुमान गोदारा, अनूप, कृष्ण थालोड़, सौरव बेनीवाल, शिवकुमार भादू, भगवानदास करीर, प्रदीप पूनिया, पहलवान इशरवाल, ईश्वर खिलेरी, विक्रम गोदारा, राकेश राणा, धोलूराम भादू, बंसीलाल थालोड़, भूप भादू, सुरजीत खदाव, विनोद लटियाल, सतपाल राड़, लखा थालोड़, दीपक, नरेंद्र, पकंज सुथार आदि मौजूद रहे।

Related posts

रावतखेड़ा के श्री गुरू जम्भेश्वर भगवान साथरी मंदिर में हुआ हवन

आदमपुर : 65 लोग मिले सं​क्रमित, शहर में अनट्रैस मामले बढ़े

Jeewan Aadhar Editor Desk

पदोन्नत किए गए निरीक्षकों के डिपू निर्धारित करना भूले रोडवेज महानिदेशक : सहगल