फतेहाबाद

एसडीएम ने ब्लॉक टास्क फोर्स की बैठक में कोविड-19 की वैक्सिंग के बारे में विचार विमर्श किया

टोहाना,
कोविड -19 के टीकाकरण के प्रोग्राम को सुचारु रूप से आयोजित करने हेतू उपमंडलाधीश नवीन कुमार की अध्यक्षता मेेंं ब्लॉक टास्क फोर्स की बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में उपमंडलाधीश ने स्वास्थ्य व आयुष विभाग के अधिकारियों के साथ कोविड -19 की वैक्सिंग के बारे विचार विमर्श किया और जानकारी प्राप्त की।
उपमंडलाधीश नवीन कुमार ने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए है कि जिला में कोविड के वैक्सीन को लेकर पूरी तैयारी कर लें। पहले चरण में जिन नागरिकों को वैक्सीन दी जानी है उनका डेटा तैयार करें। इसके अलावा वैक्सीन के भंडारण के लिए कोल्ड चेन स्थापित कर लिए जाए। टोहाना के अस्पताल व नागरिक अस्पताल में वैक्सीन देने के सेंटर निर्धारित किए गए है। वहां किस प्रकार की सुविधा और किन विभागों के कर्मियों की डयूटी निर्धारित करनी है, उसकी विस्तृत योजना बनाई जाए। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग वैक्सिंग के भंडारण की समुचित व्यवस्था करें। बैठक में एसएमओ टोहाना व जाखल ने कोविड-19 के टीकाकरण की तैयारियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर बीडीपीओ नरेंद्र कुमार, एसएमओ डॉ. हरमिन्द्र सिंह सागु, बीईओ मुकेश, डॉ. गगन दीप, डॉ. रमेश कुमार, रमन शर्मा, संदीप, करमजीत कौर व अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

Related posts

लॉकडाउन की पालना न करने पर 32 लोगों के खिलाफ कार्यवाही, 55 बोतल नाजायज व 20 बोतल देशी शराब बरामद

Jeewan Aadhar Editor Desk

शादी में हुई नाबालिग के साथ छेड़छाड़, पुलिस ने किया मामला दर्ज

Jeewan Aadhar Editor Desk

3 सालों से नहीं दिया प्राइवेट स्कूलों को फंड, स्कूल संचालक बैठे धरने पर