फतेहाबाद

पानी विवाद में युवक की पीट—पीट कर हत्या, पुलिस जुटी मामले की जांच में

फतेहाबाद (साहिल रुखाया)
गांव बड़ोपल में खेत में बनी एक ढ़ाणी में युवक की पीट—पीटकर हत्या कर दी। हत्या का कारण खेत में लगाए जाने वाले पानी को लेकर हुआ विवाद बताया जा रहा है। हत्या की जानकारी गुरुवार अलसुबह उस समय लगी जब मृतक की मां उसे चाय देने गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई आरंभ कर दी।

जानकारी के मुताबिक, बुधवार रात को 32 वर्षीय रोहताश खेत में पानी लगाने के लिए गया था। इस दौरान उसका खेत पड़ोसियों के साथ पानी को लेकर विवाद हो गया। बताया जा रहा पानी को लेकर विवाद पिछले काफी समय से चला आ रहा था। इसी कड़ी में बुधवार देर रात एक बार फिर विवाद होने पर पड़ोसियों ने रोहताश को पीट—पीटकर मार डाला। रोहताश के सिर में लगी गहरी चोट और ज्यादा खुन बहने को मौत का प्राथमिक कारण माना जा रहा है।

गुरुवार अलसुबह रोहताश की मां उसे चाय देने खेत में बनी ढ़ाणी में गई तो वहां उसका शव लहुलुहान अवस्था में पड़ा था। मां की चीख सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी मृतक के परिजनों को दी। इसके बाद सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। फिलहाल पुलिस और सीन आफ क्राइम की टीम मौके पर जांच कर रही है।

रोहताश के परिजनों ने गांव के ही कुछ लोगों पर हत्या करने का आरोप लगाया है। परिजनों की शिकायत के आधार पर पुलिस मामले की जांच को आगे बढ़ा रही है। मृतक के शव का आज पोस्टमार्टम होगा।

Related posts

बेबस किसान : प्रदेशभर में जलती रही गेहूं, कहीं फायर बिग्रेड नहीं पहुंची तो कहीं बिजली निगम की लापरवाही आई सामने

अधिकारियों के दावों की पोल खोल दी बच्चों ने

विधायक देवेंद्र बबली ने किसानों से मांगी माफी