हिसार

मिर्चपुर पीडि़तों ने निकाला सरकार विरोधी पैदल मार्च

अधिवक्ता रजत कल्सन के नेतृत्व में डीसी के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजा पीडि़तों ने ज्ञापन

ढंढूर में स्थापित मिर्चपुर की दलित बस्ती में नही है जन सुविधाएं, जताया रोष

हिसार,
मिर्चपुर पीडि़तों ने अपनी मांगों व समस्याओं के हल के लिए मंगलवार को क्रांतिमान पार्क में एकत्रित होकर बीजेपी सरकार विरोधी नारेबाजी कर सांकेतिक रोष जताया। बाद में अधिवक्ता रजत कल्सन के नेतृत्व में सभी पीडि़त पैदल मार्च करते हुए लघु सचिवालय पहुंचे जहां उपायुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नाम अपनी मांगों का एक ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में पीडि़तों ने कहा कि सभी पीडि़त 10 साल से विस्थापित जीवन यापन कर रहे है। जातीय दंगों का दंश वो आज भी नही भूले है। कांग्रेस सरकार ने पीडि़तों की सुध नहीं ली थी वहीं प्रदेश की मनोहर सरकार ने भी पीडि़तों के हितों में कोई ठोस कदम नहीं उठाया है। पीडि़तों को ढंढूर स्थित दलित बस्ती में बिजली, पानी, राशन, चिकित्सा व सुरक्षा जैसी मूलभूत सविधाएं नहीं मिल रही है वहीं सरकार को एक कैंप लगाकर इन पीडि़तों के सभी सरकारी कागजात ढंढूर बस्ती के पत्ते पर स्थानांतरित करने चाहिए। पीडि़तों ने एक सुर में मांग की कि जिला प्रशासन को जल्द ही एक टीम ढंढूर स्थित मिर्चपुर बस्ती में भेजकर हालातों का जायजा लेना चाहिए। इस अवसर पर जय भीम आर्मी के चेयरमैन संजय चौहान, बसपा नेता बजरंग इंदल, पवन बलराज सातरोड, सावित्री बाई फूले महिला अधिकार मंच से पूनम बौद्ध,पीडि़त लखपति, चंद्रवती, तमन्ना, प्रमिला, रमेश, दिलबाग, रामपाल, दिनेश, महेन्द्र, रामफल, धर्मा, कर्मबीर, मनोज व सुमित सहित अन्य भी शामिल थे।

Related posts

12 दिसंबर 2018 को हिसार में होने वाले कार्यक्रम

Jeewan Aadhar Editor Desk

मेयर का सीधे चुनाव करवाना जनमत का सम्मान : शर्मा

Jeewan Aadhar Editor Desk

आदमपुर में तैनात सुनीता को एसपी ने किया पदोन्नत