हिसार

डबवाली अग्निकांड पीडि़तों को श्रद्धांजलिस्वरूप पटेल नगर के सामुदायिक केंद्र में रक्तदान शिविर का आयोजन

रक्तदान से जरूरतमंद व्यक्ति का जीवन बचाया जा सकता है : डिप्टी स्पीकर

हिसार,
सुरभि मानव कल्याण समिति के तत्वावधान में डबवाली अग्निकांड घटना में पीडि़तों को श्रद्धांजलि देने के लिए आज पटेल नगर के सामुदायिक केंद्र में द्वितीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में अग्रोहा मेडिकल कॉलेज से चिकित्सक टीम ने अपनी सेवाएं दी। दोपहर तक करीब 65 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया था। शिविर के मुख्यातिथि डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा थे और विशिष्ट अतिथि के रूप में ब्रिगेडियर देवेन्द्र कुमार व मेयर गौतम सरदाना ने शिरकत की। इस अवसर पर एएसपी हिसार उपासना यादव, पार्षद महेंद्र जुनेजा, अमित ग्रोवर, अक्षय मलिक, बायोलॉजिस्ट रमेश पूनिया मौजूद थे।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने कहा कि जीवन में रक्तदान से बड़ा कोई महादान नहीं है। रक्तदान करके हम पुण्य के भागी बनते हैं और किसी का कीमती जीवन बचाया जा सकता है। यह एक महादान है और समय-समय पर हमें यह महादान करते रहना चाहिए। रक्तदान से शरीर में किसी प्रकार की कमी नहीं होती बल्कि जो रक्त का दान किया है उसकी पूर्ति जल्द ही हो जाती है। इसलिए जीवन में जब भी ऐसा अवसर मिले रक्तदान अवश्य करना चाहिए। उन्होंने रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाते हुए को उन्हें पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया। इस दौरान बिग्रेडियर देवेन्द्र कुमार ने जीवन में रक्तदान करने की जानकारी दी। उन्होंने रक्तदाताओं को प्रोत्साहित करते हुए सुरभि मानव कल्याण समिति के इस कार्य की सराहना की। इस दौरान मंच का संचालन सुदर्शन मुखीजा ने किया। इस अवसर पर समिति के प्रधान सुरेंद्र नारंग, श्याम मधु, बसंत छाबड़ा, उत्तम सिंह, किशन आहूजा, नीटू आहूजा, सुरेश कक्कड़, कुलभूषण मेहता, सतबीर सैनी, अमित मेहता, मोहनलाल, जितेंद्र खनेजा, हरीश छाबड़ा, दीपक वसूजा व अन्य पदाधिकारी व सदस्य मौजूद थे।

Related posts

टेंडर फीट स्कूल के वार्षिकोत्सव में बच्चों ने दी शानदार प्रस्तुतियां

Jeewan Aadhar Editor Desk

आदमपुर : बाप—बेटों पर घर में घुसकर महिलाओं के कपड़े फाड़ने का आरोप

एलपीजी बॉटलिग प्लांट में आग… आग… की आवाज के साथ दौड़ पड़े कर्मी, हरकत में आई टीम