हिसार,
जिले में कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीनेशन का कार्य लगातार जारी है। अभी तक वैक्सीन की 2 लाख 34 हजार 454 डोज दी जा चुकी है।
डिप्टी सीएमओ डॉक्टर तरूण ने बताया कि जिले में 45 अस्पताल पीएमजेएवाई तथा 29 अस्पताल कोविन पोर्टल पर पंजीकृत है। अभी तक 2 लाख 4 हजार 429 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज दी गई है। इनमें 60 वर्ष से अधिक के 76 हजार 592 और 45 से 60 वर्ष के 75 हजार 965 लोगों को प्रथम डोज दी गई है। इसके अलावा 13 हजार 272 हेल्थकेयर वर्कर्स, 5 हजार 533 फ्रंटलाइन वर्कर्स तथा 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के 33 हजार 67 लोगों ने पहली डोज ली है। 30 हजार 25 लोगों ने वैक्सीन की दूसरी डोज भी ली है। उन्होंने जिलावासियों से आह्वान किया है कि वे जल्द से जल्द पोर्टल पर पंजीकरण करवाकर अपना वैक्सीनेशन करवाएं।