फतेहाबाद हिसार

शनिवार रहा हादसों के नाम, 7 वाहन आपस में टकराए

फ़तेहाबाद (साहिल रुखाया)
हिसार (मंजू पूनियां)


https://youtu.be/vaoKNN8hUrY

कोहरे के आते ही सड़क दुर्घटनाओं में तेजी आ गई है। शनिवार की सुबह कोहरे के कारण दुर्घटनाओं के नाम रही। फतेहाबाद के गाँव बडोपल में नेशनल हाइवे पर 4 वाहन आपस में टकरा गए। इसमें दो कार, एक मिनी बस और एक रोडवेज की बस शामिल है। हादसे में दो लोगों को गंभीर चोट आई है, जबकि दो को मामूली चोट आई है।

घटना के तुरंत बाद हाइवे पुलिस मौके पर पहुंची और एंबुलेंस बुलाकर घायलों को तुरंत अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में भेजा गया। हादसा इतना अधिक​ भयंकर था कि तीन वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए। फिलहाल पुलिस हादसे के कारणों को जानने के लिए साक्ष्य जुटा रही है। चारों वाहनों को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है।

वहीं हिसार में, बीएसएफ कार्यालय के पास नेशनल हाइवे पर सुबह करीब पौने सात बजे 3 वाहन आपस में टकरा गए। इनमें दो ट्रक व एक कार है। जानकारी के मुताबिक, नेश्नल हाइवे पर जा रही एक कार के पीछे दो ट्रक आ रहे थे। अचानक एक बेसहारा पशु के आ जाने पर कार चालक ने ब्रेक लिए तो पीछे से आ रहे ट्रक चालक नियंत्रण नहीं रख पाए और कार को पीछे से टक्कर मार दी।

इसी तरह ट्रक के पीछे आ रहे दूसरे ट्रक ने पहले ट्रक के पीछे जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में पिछले ट्रक में सवार चालक और परिचालक को चोट आई है। दोनों को हिसार अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस ने कार व एक ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है, जबकि दूसरा ट्रक क्षतिग्रस्त अवस्था में फिलहाल नेश्नल हाइवे पर ही खड़ा है।

जीवन आधार बिजनेस सुपर धमाका…बिना लागत के 15 लाख 82 हजार रुपए का बिजनेस करने का मौका….जानने के लिए यहां क्लिक करे

Related posts

कोरोना वायरस के कारण जब व्यापार व उद्योग धन्धे बंद, न्यूनतम बिजली के बिल चार्ज करना उचित नहीं : बजरंग गर्ग

श्रद्धालुओं ने मनाया संत पुरुषार्थानंद का जन्मोत्सव

त्रिवेणी लगाकर मनाया गौपुत्र सेना का स्थापना दिवस