फतेहाबाद हिसार

शनिवार रहा हादसों के नाम, 7 वाहन आपस में टकराए

फ़तेहाबाद (साहिल रुखाया)
हिसार (मंजू पूनियां)


https://youtu.be/vaoKNN8hUrY

कोहरे के आते ही सड़क दुर्घटनाओं में तेजी आ गई है। शनिवार की सुबह कोहरे के कारण दुर्घटनाओं के नाम रही। फतेहाबाद के गाँव बडोपल में नेशनल हाइवे पर 4 वाहन आपस में टकरा गए। इसमें दो कार, एक मिनी बस और एक रोडवेज की बस शामिल है। हादसे में दो लोगों को गंभीर चोट आई है, जबकि दो को मामूली चोट आई है।

घटना के तुरंत बाद हाइवे पुलिस मौके पर पहुंची और एंबुलेंस बुलाकर घायलों को तुरंत अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में भेजा गया। हादसा इतना अधिक​ भयंकर था कि तीन वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए। फिलहाल पुलिस हादसे के कारणों को जानने के लिए साक्ष्य जुटा रही है। चारों वाहनों को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है।

वहीं हिसार में, बीएसएफ कार्यालय के पास नेशनल हाइवे पर सुबह करीब पौने सात बजे 3 वाहन आपस में टकरा गए। इनमें दो ट्रक व एक कार है। जानकारी के मुताबिक, नेश्नल हाइवे पर जा रही एक कार के पीछे दो ट्रक आ रहे थे। अचानक एक बेसहारा पशु के आ जाने पर कार चालक ने ब्रेक लिए तो पीछे से आ रहे ट्रक चालक नियंत्रण नहीं रख पाए और कार को पीछे से टक्कर मार दी।

इसी तरह ट्रक के पीछे आ रहे दूसरे ट्रक ने पहले ट्रक के पीछे जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में पिछले ट्रक में सवार चालक और परिचालक को चोट आई है। दोनों को हिसार अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस ने कार व एक ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है, जबकि दूसरा ट्रक क्षतिग्रस्त अवस्था में फिलहाल नेश्नल हाइवे पर ही खड़ा है।

जीवन आधार बिजनेस सुपर धमाका…बिना लागत के 15 लाख 82 हजार रुपए का बिजनेस करने का मौका….जानने के लिए यहां क्लिक करे

Related posts

हिसार के खिलाड़ी योगेश कोहली ने आईटीएफ टेनिस सीनियर वल्र्ड रैंकिंग में हासिल किया 160वां स्थान

Jeewan Aadhar Editor Desk

लुवास के विद्यार्थियों ने ऑल इन्डिया एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी स्पोट्र्स प्रतियोगिता में जीते कई मैडल

Jeewan Aadhar Editor Desk

थर्मल पावर प्लांट के प्रदूषण को कम करने के लिए 546 करोड़ की योजना

Jeewan Aadhar Editor Desk