हिसार

आर्ट ऑफ लिविंग का ऑनलाइन सुदर्शन क्रिया फॉलोअप कार्यक्रम आयोजित

हिसार,
आर्ट ऑफ लिविंग की हिसार इकाई की ओर से राष्ट्रव्यापी ऑनलाइन सुदर्शन क्रिया फॉलोअप कार्यक्रम का आयोजन रविवार सुबह किया गया। सुमेरु संध्या एंव मीडिया स्टेट कोऑर्डिनेटर नीरज गुप्ता ने बताया कि फॉलोअप का संचालन आर्ट ऑफ लिविंग शिक्षक परीक्षित आर्य एंव सुरेश जैन ने संयुक्त रूप से किया। साधकों को पहले योग के आसन, सूर्य नमस्कार, पद्मसाधना एवं प्राणायाम करवाये गए। तत्पश्चात श्री श्री रविशंकर की पवित्र वाणी में सुदर्शन क्रिया का अभ्यास करवाया गया। नीरज गुप्ता ने बताया कि इस अवसर पर आर्ट ऑफ़ लिविंग के शिक्षक परीक्षित आर्य, सुरेश जैन, राजवीर यादव एंव साधक सुरेद विष्ट, विरेंद्र, हर्षा छाबड़ा, संजय मदान, रंजना सैनी, अमित, संजीव कुमार एंव कई अन्य सदस्य मौजूद थे।

Related posts

गुरू गोविंद सिंह जी के दिखाये मार्ग पर चलें : काहलों

Jeewan Aadhar Editor Desk

हिसार के तोशाम रोड पर दूसरे दिन भी चला अवैध निर्माणों पर पीला पंजा, लोगों ने किया विरोध

चंद्रा जी थमनै बिल्डिंग तो बहोत सुथरी करवा दी..पर इसमें डाक्टर तो कोनी