फतेहाबाद

जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग व जल एवं स्वच्छता संगठन की एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर कार्यक्रम आरंभ

रतिया,
जल एवं स्वच्छता सहायक संगठन और जन स्वास्थ्य अभियंत्रिकी विभाग के अंतर्गत बुधवार को कम्युनिटी हॉल रतिया में आयोजित क्षमता संवर्धन प्रशिक्षण कार्यशाला के पहले दिन बुधवार को ग्राम पंचायत अहंरवा, अलीपुर बरोटा, हमजापुर, शेखुपुर सोत्र, पालसर, गुरुसर , शहनाल, सुखमणपुर और रायपुर ग्राम पंचायतों की ग्राम जल व सीवरेज समिति सदस्यों, पी आर आई मेंबर, ग्रास रूट वर्कर्स को जल जीवन मिशन के तहत प्रशिक्षण प्रदान किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में खंड संसाधन संयोजक कुलदीप सिंह ने बताया कि जल जीवन मिशन के तहत हरियाणा के ग्रामीण क्षेत्र के प्रत्येक घर को 2022 तक नल द्वारा स्वच्छ पेयजल पहुंचाना सरकार का निर्धारित लक्ष्य है, जिस लक्ष्य को हम सब ने मिलकर पूरा करना है। उन्होंने बताया कि भूमिगत जल स्तर लगातार नीचे जा रहा है जिस को बनाए रखने के लिए हमें जल को बचाना अति आवश्यक है, ताकि आने वाली पीढिय़ां जल संकट के भयंकर परिणामों का सामना ना करें। पेयजल व्यवस्था के रखरखाव और संचालन का कार्यभार ग्राम पंचायतों को हस्तांतरित किया जा रहा है जिसमें समिति सदस्यों का अहम योगदान रहेगा। बीआरसी रजनी और राकेश ने पानी की गुणवत्ता को बनाए रखने बारे विस्तार पूर्वक बताते हुए कहा कि अपने निजी कनेक्शन के आसपास बिल्कुल गंदगी ना हो, गंदे नाले में कनेक्शन ना रहे, कहीं लीकेज है तो उसकी जानकारी तुरंत विभाग को दें। उन्होंने बताया कि फील्ड टेस्टिंग किट के माध्यम से हम किस प्रकार स्वयं जीवाणु परीक्षण टेस्ट अपने घर खुद कर सकते हैं। प्रशिक्षण में आए हुए सदस्यों को प्रोजेक्टर के माध्यम से जल संरक्षण के ऊपर फिल्म भी दिखाई गई।
ग्राम पंचायत शहनाल के सरपंच विजय कुमार ने अपनी पंचायत में जल संरक्षण किस प्रकार किया जा रहा है उस बारे अपने विचार सांझा करते हुए कहा कि हम समिति सदस्य महीने में दो या तीन बार स्वयं डोर टू डोर जाकर ग्रामीणों को टेप लगवाने और पानी की गुणवत्ता को बनाए रखने बारे जागरूक कर रहे हैं । इस अवसर पर सरपंच जसवंत सिंह, गुरदीप सिंह ग्राम सचिव रमेश, वीरेंद्र, रणधीर और रविंदर ग्राम पंच गुरुप्रीत सिंह, गुरविंदर सिंह, आंगनबाड़ी वर्कर, आशा वर्कर वाटर पंप ऑपरेटर और सक्षम इत्यादि मौजूद रहें ।

Related posts

फतेहाबाद : किसानों ने उतरवा दिया भाजपा का झंडा, किसान—पुलिस आमने—सामने

ऑनलाइन पोर्टल पर आई शिकायतों का प्राथमिकता से हो निदान : डीसी

Jeewan Aadhar Editor Desk

लोन के नाम पर पैसे लेकर फाइनेंस कंपनी हुई फरार