फतेहाबाद

साइकिल सवार को चाकू मारकर लूटने की कोशिश—आरोपी गिरफ्तार

फतेहाबाद (साहिल रुखाया)
एक साइकिल सवार पर 2 बाइक सवारों ने हमला कर नकदी और मोबाइल लूटने की कोशिश की। लेकिन साइकिल सवार ने डटकर सामना किया तो बाइक सवार मौके से फरार हो गए। लूट के इरादे से बाइक सवारों ने साइकिल सवार को चाकू घोंप दिया था लेकिन बावजूद इसके वह नहीं डरा। इस बीच मौके पर आए कुछ लोगों ने साइकिल सवार को अस्पताल में भर्ती करवाया।
अस्पताल में भर्ती साइकिल सवार ने बताया कि वह काम से घर लौट रहा था। इस दौरान भट्टू रोड पर बाइक सवार 2 युवकों ने उसके साथ लूटपाट की कोशिश की। पुलिस ने इस मामले में 2 लोगों के खिलाफ हमला कर लूटपाट की कोशिश करने के आरोप में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने मौके से चाकू भी बरामद कर लिया है। सिटी थाना फतेहाबाद के एसएचओ सुरेंद्र कंबोज ने बताया कि 1 आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। मामले में 2 आरोपी शामिल हैं जिसमे 1 नाबालिग आरोपी है और दूसरा बालिग है। एसएचओ ने बताया कि गिरफ्तार आरोपो को कोर्ट में पेश कर आगामी पूछताछ की जाएगी।
राजनीति के समाचार..घटनाएं..पढ़ने के लिए यहां क्लिक करे। देश—विदेश की राजनीति..क्रांति से लेकर राजनीति इतिहास—सब कुछ..बस एक क्लिक करके पढ़े।

Related posts

नशा तस्करों ने रखा था फतेहाबाद में कदम..सीआईए ने धर दबोचा

Jeewan Aadhar Editor Desk

720 बसें निजी हाथ में देकर सरकार कर रही है धांधली का प्रयास—किरमारा

Jeewan Aadhar Editor Desk

युवक पर चाकुओं से हमला, घायल की हालत गंभीर