हिसार

घर के आगे बिजली खंभा लगाने पर एसई को पत्र लिखा

हिसार,
महाबीर कालोनी में बीएसएनएल टॉवर वाली गली निवासी व वर्तमान में सोनीपत रोडवेज डिपो में एसएसआई के पद पर कार्यरत ओमप्रकाश शर्मा ने बिजली निगम के एसई को पत्र लिखकर कहा है कि बिजली कर्मचारियों ने पहले सही स्थान पर लगे खंभे को हटाकर उनके मकान व प्ल्ॉाट के बीच में लगा दिया है। शर्मा ने पत्र में कहा है कि उनकी धर्मपत्नि के देहांत के बाद पुत्र व बच्चे उनके पास सोनीपत गये हुए थे। पीछे से पड़ौसी व बिजली कर्मचारियों ने मिलकर खंभा उनके घर के आगे लगा दिया है। उन्होंने एसई से अनुरोध किया है कि उन्हें भविष्य में प्लॉट पर मकान बनाने में दिक्कत आएगी इसलिये खंभा यहां से हटाकर पहले वाले स्थान पर लगा दिया जाये ताकि उन्हें परेशानी न हो।

Related posts

पुलिस का ड़र हुआ समाप्त, लगातार बढ़ रही है अपराधिक घटानाएं

हिसार के वैज्ञानिकों की मेहनत रंग लाई, एम्ब्र्यो ट्रांसफर टेक्नोलॉजी में मिले सकारात्मक परिणाम

Jeewan Aadhar Editor Desk

बसंत पंचमी पर काजला धाम में मेला 10 को