हिसार

हिसार में दिव्यांगों के लिए डॉमेस्टिक डाटा एंट्री आपरेटर पाठ्यक्रम का शुभारंभ

दिव्यांगों का जीवन स्तर ऊंचा उठाने के लिए योजनाएं महत्वपूर्ण : संजय सोलंकी

हिसार,
भारत सरकार के कौशल ​इंडिया प्रोजेक्ट के तहत डीईपीडब्ल्यूडी की तरह से मंजूर कौशल विकास सेंटर जेनिथ टेक्नोलॉजी और सीएससी अकेडमी हिसार में दिव्यांगों के लिए डॉमेस्टिक डाटा एंट्री आपरेटर पाठ्यक्रम का शुभारंभ समाजसेवी डा.सुदर्शन कुमार ने किया।
अकेडमी के मुख्य संचालक संजय सोलंकी ने बताया कि भारत सरकार के कौशल इंडिया प्रोजेक्ट के तहत शुरू की गई यह स्कीम दिव्यांगों के लिए लाभदायक साबित हो रही है। यह पाठ्यक्रम लगभग चार महीने का होगा। इसके लिए सप्ताह पांच दिन कक्षाएं लगाई जाएंगी। उन्होंने दिव्यांगजनों से अपील की कि वे भारत सरकार की ओर से चलाई गई इस योजना का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाएं और अपना जीवन सफल बनाएं। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत जो भी लाभ मिलेगा वह सीधे तौर पर शिक्षार्थियों के आधारयुक्त बैंक खाते में जाएगा और साथ में पाठ्यक्रम का प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा। इस पाठ्यक्रम में दाखिले के लिए आयु सीमा 18 से 59 वर्ष वह शैक्षणिक योग्यता दसवीं पास है। अकेडमी के संचालक संजय सोलंकी ने सेंटर के शुभारंभ अवसर पर आए हुए अतिथियों का आभार जताया उन्हें नव वर्ष की शुभकामनाएं दी।

Related posts

नहर में नहाते समय युवक डूबा, साथी बचाने की जगह मौके से हुआ फरार

Jeewan Aadhar Editor Desk

आदमपुर में भाजपा युवा मोर्चा की कार्यकारिणी का गठन, 31 युवाओं को मिला पद

Jeewan Aadhar Editor Desk

स्वास्थ्य विभाग में एमपीएचडब्ल्यू महिला का अहम रोल