हिसार

हरी भरी वसुंधरा ने चलाया पौधारोपण अभियान

हिसार,
हरी भरी वसुंधरा संस्था ने पहली बरसात के साथ ही बीएसएनएल के क्वार्टरों की ग्रीन बेल्ट में में पौधारोपण किया। संस्था की ओर से अध्यक्ष सुनीता रहेजा व पर्यावरण प्रेमी पृथ्वी सिंह गिला की अगुवाई में हर वर्ष इस तरह का अभियान चलाया जाता है। आज के कार्यक्रम में नगर निगम की संयुक्त आयुक्त बेलिना मुख्य रूप से उपस्थित रही।
संयुक्त आयुक्त बेलिना ने टीम के सदस्यों का हौसला बढ़ाया और अर्जुन का पौधा लगा कर पौधारोपण की शुरुआत की। पृथ्वी सिंह गिला ने बताया कि संयुक्त आयुक्त ने ग्रीन बेल्ट को साफ करके उनमें पौधारोपण करने में हर सम्भव मदद करने का आश्वासन दिया। उन्होंने संस्था के अन्य काम व कम्पोस्टिंग प्लांट भी देखा। जहां पर सुधार की जरूरत है, वो सुधार करवाने का आश्वासन भी उन्होंने दिया। उनके आने से टीम में जोश भर गया। संस्था की टीम ने आज 30 पौधे लगाए। इस अवसर पर स्थानीय लोगों के अतिरिक्त, मुकेश, मनीष, निधि, अमित, बलराम, यशपाल तनेजा, दीपक, रविकांत सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। संस्था अध्यक्ष सुनीता रहेजा ने कार्यक्रम में पहुंचने पर संयुक्त आयुक्त बेलिना व अन्य गणमान्य व्यक्तियों का आभार जताया।

Related posts

खेल और युवा कार्यक्रम विभाग द्वारा मेगा फिट इंडिया फ्रीडम रन का आयोजन

Jeewan Aadhar Editor Desk

लक्ष्य गैस एजेंसी खेदड़ में रक्तदान शिविर का आयोजन

कोरोना मरीज को 10 दिन में किया जा सकता है डिस्चार्ज: उपायुक्त