रोहतक

चरित्रहीन समझता था पत्नी को, हत्या कर पहुंचा सरपंच के घर

रोहतक,
रविवार सुबह एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी। वारदात की वजह चरित्र संदेह को बताया जा रहा है, जिसके चलते 3 बेटों के पिता ने सोई हुई पत्नी के सिर पर मैटल रॉड से हमला कर दिया। इसके बाद खुद ही सरपंच को इसके बारे में बता भी दिया। सूचना के बाद पुलिस ने महिला के शव को मोर्चरी भिजवा दिया, वहीं आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है।

मामला जिले के गांव पाकस्मा का है। पानीपत जिले के समालखा की सीमा की शादी 11 साल पहले यहां के संदीप के साथ हुई थी। संदीप की गांव में ही किरयाना की दुकान है। दोनों के 3 बेटे भी हैं। रविवार अलसुबह संदीप ने सो रही पत्नी के सिर पर लोहे की किसी वजनी रॉड से वार करके उसकी जान ले ली। इसके बाद उसने हत्या के बारे में गांव के सरपंच को भी सूचना दे दी।

सरपंच ने सांपला थाने पुलिस को बुलाया तो मौके पर पहुंची पुलिस ने संदीप को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने संदीप से पूछताछ की, वहीं आस-पड़ोस के लोगों के बयान भी दर्ज किए। अधिकारियों के मुताबिक अभी तक की जांच में सामने आया है कि संदीप अपनी पत्नी सीमा के चरित्र पर संदेह करता था। इसी वजह से उसने इस घटना को अंजाम दिया है। फिलहाल अन्य पहलुओं को मद्देनजर रखते हुए भी जांच की जा रही है।

Related posts

चक्का जाम : हड़ताली कर्मचारियों को लिया हिरासत में, पुलिस के बल प्रयोग में कर्मचारी नेताओं को लगी चोट

पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़ : एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल, दो को किया गिरफ्तार

बस की सीट को लेकर हुआ झगड़ा, घर पर आकर एएसआई के बेटे को गोलियों से भूना