हिसार

विनोद अध्यक्ष व सुभाष बने जनसंघर्ष समिति के सरंक्षक

आदमपुर (अग्रवाल)
आदमपुर में व्याप्त समस्याओं व सामाजिक कार्यों को लेकर जनसंघर्ष सेवा समिति की एक बैठक रविवार को राज सिनेमा मार्केट मैदान में हुई। बैठक में सर्वसम्मति से विनोद नामदेव को अध्यक्ष व सुभाष मित्तल को सरंक्षक चुना गया। इसके अलावा बैठक में मोतीलाल गोयल को सचिव, जगत अग्रवाल को उपप्रधान, कृष्ण गोयल को कोषाध्यक्ष, विनोद जैन को सह कोषाध्यक्ष, भीम एडवोकेट को सह सचिव, अमित गोयल व संजय सोनी को प्रचार सचिव चुना गया।

इसके अतिरिक्त कार्यकारिणी में वासुदेव गोयल, मोहित जिंदल, सतपाल गर्ग, सुरेन्द्र गर्ग, मुकेश गोयल, मा. जनार्दन शर्मा, बजरंग वर्मा, रमेश शर्मा को शामिल किया गया। नवनियुक्त प्रधान ने बताया कि संस्था का मुख्य उद्देश्य जन सहयोग से हर मजबूर असहाय की बीमारी, जरूरतमंद कन्या शादी व पढ़ाई में सहयोग करना तथा आदमपुर की समस्याओं का समाधान करवाना है। उन्होंने बताया कि समिति आदमपुर की बस समस्या व ट्रेन समस्या को लेकर संबंधित विभाग को ज्ञापन देगी।

Related posts

गौपुत्र सेना हांसी तहसील कार्यकारणी का गठन

आदमपुर में आफत की बारिश : दुकानों में घुसा पानी, किरयाणा दुकानदारों को काफी नुकसान, अधिकतर स्कूलों में अवकाश—देखें वीडियो

गलत बिलों की ज्यादा शिकायतें आने पर एडीसी ने दिए बिजली अधिकारियों को कार्यप्रणाली सुधारने के निर्देश