फतेहाबाद (साहिल रुखाया)
जिले के रतिया शहर में रविवार को एक ज्वैलरी शॉप में चोरी की वारदात सामने आई है। इसे 3 युवकों ने अंजाम दिया है। पुलिस के मुताबिक चोर ज्वैलरी शॉप से करीब सवा लाख रुपए की सोना-चांदी ले उड़े। यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई हैए वहीं शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपियों की पहचान की कोशिश शुरू कर दी है।
भाजपा के पूर्व विधायक पर छात्रा से छेड़खानी का आरोप, कान पकड़कर मांगी माफी
मामला रतिया शहर में अग्रवाल धर्मशाला के नजदीक स्थित ज्वैलरी शॉप का है। रविवार सुबह पुलिस को दिए बयान में शॉप के संचालक हरबीर सिंह ने बताया कि जब वह यहां पहुंचे तो शटर का ताला टूटा हुआ था। अंदर भी सारा सामान बिखरा हुआ मिला और साथ ही सोने.-चांदी के आभूषण गायब थे। इनकी कीमत सवा लाख के करीब है।
दुकानदार की सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू की। फॉरेंसिक एक्सपर्ट की टीम को भी बुलाया गया। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लेकर चोरी करने वाले आरोपियों की पहचान करने में जुटी है। शिकायतकर्ता दुकानदार ने पुलिस से मांग की है कि चोरों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए।
गरीबों को दान देने और हेल्थ कैंप लगवाने वाला निकला चोर गैंग का मुखिया