हिसार,
पूर्व राज्यसभा सांसद पं. रामजीलाल का वीरवार देर रात निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार आर्य नगर शमशान घाट में शुक्रवार को किया गया। पं. रामजीलाल पूर्व सीएम चै.भजनलाल के काफी करीबी माने जाते हैं। उनके अंतिम संस्कार में पहुंचने के उपरांत आदमपुर विधायक कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि पंडित जी ने एक भाई से बढ़कर उनके पिताजी का साथ दिया और उनके आशीर्वाद का हाथ हमेशा मेरे ऊपर रहा। दोस्ती की मिशाल पं. रामजीलाल ने सदैव आपसी भाईचारे को मजबूत करने और समाज के कमजोर वर्ग के उत्थान के लिए काम किया। उनका जाना पारिवारिक क्षति है, जिसकी क्षतिपूर्ति असम्भव है। समय चाहे कैसा भी रहा हो पं. रामजीलाल हमेशा मेरे पिता और उनके बाद मेरे साथ खड़े रहे और मेरे संघर्ष में साथ दिया। विदित रहे कि गत देर रात्रि पं. रामजीलाल का निधन हो गया, वे पिछले लंबे समय से बीमार थे।