हिसार

आदमपुर में गुरु गोविन्द सिंह की जयंती पर शबद कीर्तन

आदमपुर (अग्रवाल)
जवाहर नगर स्थित गुरुद्वारा साहिब में गुरु गोबिंद सिंह की जंयती पर शबद कीर्तन हुआ। गुरुद्वारा साहिब के ग्रंथी ज्ञानी जोगा सिंह, संगीता पाहवा व खुशबू चोपड़ा द्वारा गुरु गोबिंद के जीवन पर प्रकाश डालते हुए गायन किया तथा उन्होंने शब्द कीर्तन माध्यम से कहा ‘वाटां लंबियां ते रास्ता पहाड़ दा टुरे जांदे ने गुरुआ दे लाल जी, ‘ना उड़ीकी ना उड़ीकी दादिये असी फिर नहीं ओना जे चले हो सरहिंद नू मेरे प्यारेओ, ‘मांये तेरे पोत्रे शहीदी पा गए निहां विच आखरी फतह बुला गए।

ग्रंथी जोगा सिंह ने कहा कि गुरु गोबिंद सिंह ने सिख पंथ की स्थापना की तथा समाज के अंदर आपसी भाईचारा मिसाल कायम की। इस मौके पर सरपंच प्रीतम सिंह, बलदेव ऐलावादी, जेपी पाहवा, सुरेन्द्र कुमार, मथुरादास ग्रोवर, राजकुमार ग्रोवर, सुभाष छाबड़ा, हरजीत सिंह, प्रवीण महता, रीटा आदि मौजूद रहे।

हरियाणा में कक्षा 6 से 8 तक के स्कूल खुलने की तारीख हुई निर्धारित, शिक्षामंत्री ने किया ऐलान

Related posts

आदमपुर में विशाल रक्तदान शिविर 22 को

आदमपुर में डांडिया उत्सव कार्यक्रम 18 को

ताजा सब्जियों के साथ बागवानी का भी शौक पूरा करती किचन गार्डनिंग