हिसार

चूली कलां में शिवपुरी के मुख्य द्वार की नींव रखी

आदमपुर (अग्रवाल)
गांव चूली कलां में शिवपुरी के मुख्य द्वार की नींव रखी गई। नींव का पत्थर समाजसेवी कृष्ण बैनीवाल ने रखा। यह मेन गेट करीब पांच लाख रुपए में बनकर तैयार होगा। यह सारी राशि कृष्ण बैनीवाल ने शिवपुरी के गेट के लिए दान की है। समाजसेवी राजकुमार ने बताया कि गांव के श्मशान घाट को शिवपुरी के नाम से जाना जाता है। यहां शानदार पार्क बनाया गया इसके अंदर तरह-तरह के फूल और फल के पौधे लगाए गए है।

दूसरे गावों से भी लोग इसकी सुंदरता को देखने के लिए आते हैं। इससे प्रभावित होकर कृष्ण कुमार ने मुख्य गेट के निर्माण के लिए पांच लाख रुपए दिए है। इस मौके पर अनूप सिहाग, संदीप बैनीवाल, विक्की बैनीवाल, मा.जगदीश मूंड, नफेसिंह बैनीवाल, सुरेंद्र पुजारी, पंकज बैनीवाल और सुनील बैनीवाल आदि मौजूद रहे।

Related posts

सोनाली ने संभाला हरियाणा कला परिषद की हिसार की क्षेत्रीय निदेशक का कार्यभार

धूंध के चलते जोहड़ में गिरा युवक, पानी में डूबने से हुई मौत

आदमपुर में चोरी की घटनाएं बढ़ी, चोरों ने दुकान व घर में लगाई सेंध

Jeewan Aadhar Editor Desk