हिसार

चूली कलां में शिवपुरी के मुख्य द्वार की नींव रखी

आदमपुर (अग्रवाल)
गांव चूली कलां में शिवपुरी के मुख्य द्वार की नींव रखी गई। नींव का पत्थर समाजसेवी कृष्ण बैनीवाल ने रखा। यह मेन गेट करीब पांच लाख रुपए में बनकर तैयार होगा। यह सारी राशि कृष्ण बैनीवाल ने शिवपुरी के गेट के लिए दान की है। समाजसेवी राजकुमार ने बताया कि गांव के श्मशान घाट को शिवपुरी के नाम से जाना जाता है। यहां शानदार पार्क बनाया गया इसके अंदर तरह-तरह के फूल और फल के पौधे लगाए गए है।

दूसरे गावों से भी लोग इसकी सुंदरता को देखने के लिए आते हैं। इससे प्रभावित होकर कृष्ण कुमार ने मुख्य गेट के निर्माण के लिए पांच लाख रुपए दिए है। इस मौके पर अनूप सिहाग, संदीप बैनीवाल, विक्की बैनीवाल, मा.जगदीश मूंड, नफेसिंह बैनीवाल, सुरेंद्र पुजारी, पंकज बैनीवाल और सुनील बैनीवाल आदि मौजूद रहे।

Related posts

श्री श्याम चरण सेवा समिति की सात दिवसीय समस्त कल्याण यात्रा का शुभारंभ

कालीरावण सिद्धमुख ब्रांच नहर में नहाने उतरे दो दोस्त डूबे, एक का मिला शव

Jeewan Aadhar Editor Desk

मंगाली पीएचसी पर कर्तव्य निभाते हुए संक्रमित होने से बहुउद्देश्यीय स्वास्थ्य कर्मी कृष्ण की मौत दुखद : गौतम