शिक्षा—कैरियर हरियाणा

हरियाणा में कक्षा 6 से 8 तक के स्कूल खुलने की तारीख हुई निर्धारित, शिक्षामंत्री ने किया ऐलान

चंडीगढ़,
हरियाणा में कक्षा 6 से 8वीं के स्टूडेंट्स के लिए स्कूलों को फरवरी से खोल दिया जाएगा। इसकी घोषणा खुद शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने की है। 1 फरवरी से छठी से आठवीं की कक्षाएं लगनी शुरू होंगी। शिक्षा मंत्री ने बताया कि कोरोना की गाइडलाइंस के तहत सभी क्लास लगेगी। इसके बाद अप्रैल के आखिर में परीक्षाएं होंगी।

गौर रहे कि हरियाणा में स्कूल पहले भी खुले थे लेकिन केवल नौवीं से 12 वीं कक्षा के छात्र छात्राओं को माता-पिता की सहमति के बाद कक्षा में शामिल होने की अनुमति दी गई थी। स्कूल खुलने के दो दिन बाद ही प्रदेश के अलग-अलग जिलों के स्कूलों में 150 से अधिक छात्र कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। इसके बाद सरकार ने स्कूलों को बंद करने का फैसला किया था।

Related posts

1 लीटर पतला दूध ड्रम में ड़ालो…5 लीटर गाढ़ा दूध निकाल लो

डिप्थीरिया से दस बच्चों की मौत , दर्जनों पीड़ित

दरिंदगी की हद हुई पार, रेप पीड़िता के गुप्तांग में ड़ाला तेजाब