हिसार

राजीव को मिस्टर व काजल को मिस लीडिंग के खिताब से नवाजा गया

हिसार, आजाद नगर स्थित लीडिंग सीनियर सैकेडरी स्कूल में गुडलक व फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया गया। कक्षा 11वी के छात्रों ने 12वी के छत्रं को सम्मान देकर हंसी खुशी विदा किया। हालाकि बिछुडते समय गले मिलने के दौरान कई छात्रों की आंखे भी नम हो गई। छात्र-छात्राओं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतिया देकर सबको भाव विभोर कर दिया। कक्षा 12 से मोहित व नीकिता को मिस्टर व मिस टैलेडिड शीतल व मुकेश मिस्टर व मिस ईव राजीव व काजल को मिस्टर व मिस लीडिंग का खिताब से नवाजा गया। आजाद नगर के लीडिंग सीनियर सैकेडरी स्कूल के डारेक्टर डा. एसपी पंघाल ने बच्चों को उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि पिछले सालो में शिक्षा इन छात्रों ने यहा से पाई है वह आवश्य भविष्य में सदैव उपयोगी रहेगी।

Related posts

प्रवासी श्रमिक हमारे मेहमान, सरकार उन्हें अपने खर्च पर गृहराज्यों को भिजवा रही : गंगवा

सुखवीर डूडी व मुनीष ऐलावादी के नेतृत्व में सैंकड़ों कार्यकर्ता गए रैली में

आर्ट ऑफ लिविंग का सुदर्शन क्रिया फॉलोअप रविवार को : गुप्ता

Jeewan Aadhar Editor Desk