हिसार

आदमपुर गांव के ग्रामीणों ने बैठक कर उठाई अलग पंचायत की मांग

उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के नाम लिखा पत्र

आदमपुर(अग्रवाल)
लाखपुल स्थित बिश्नोई मंदिर में वीरवार को ढाणियों में रह रहे ग्रामीणों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में ढाणी आदमपुर के नाम से अलग पंचायत बनाने की मांग की गई। बैठक में ग्रामीणों ने कहा कि नगरपालिका में गांव आदमपुर को शामिल करने के बाद अनेक ढाणियां है जिनमें गांव के 45 फीसद आबादी रहती है, जिसको अलग पंचायत बनाया जाए।

बैठक में ढाणीवासियों ने उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला को पत्र लिखकर अलग पंचायत बनाने की भी मांग की। लाखपुल क्षेत्र में बसे गांव सीसवाल की ढाणी के लोगों ने भी कहा है कि अगर नई पंचायत बनती है तो हम भी इसमें खुशी-खुशी शामिल होंगे। बैठक में पंचायत समिति सदस्य नरषोत्तम मेजर, सीसवाल से पंच ओमविष्णु बैनीवाल, गांव आदमपुर से पंच महेंद्र सिंह, पृथ्वी सिंह, रुली राम, बलवीर सिंह, सुभाष चंद्र, रघुबीर खिचड़, सुंदर खिचड़, साहब सिंह गोदारा, भूप सिंह काकड़, रामकुमार कल्याणा, लीजाराम खदाव, लालचंद, मुकेश डेलू, बनवारी गोदारा, रामकुमार बसवाना, वेदप्रकाश नैण, धोलूराम, सुनील ज्याणी सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

Related posts

गेहूं पर किसानों को 300 रुपए बोनस दे सरकार : योगेश सिहाग

गुरु घर से जुड़ी साध-संगतों को पंजाब से आए रागी जत्थों ने किया निहाल

मनोहर सरकार का प्रचार करने में लगे कलाकार, 91 गांवों में कर चुके कार्यक्रम आयोजित