हिसार

स्वामित्व योजना : टाईटल डीड के लिए पंचायत घरों, आंगनबाड़ी केंद्रों में आयोजित होंगे विशेष शिविर

हिसार,
स्वामित्व योजना के तहत आबादी देह में मालिकाना हक के लिए लाभार्थियों के पक्ष में टाईटल डीड करवाने के लिए पंचायत घरों, आंगनबाड़ी केंद्रों में शिविर आयोजित किए जा रहे है। उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने बताया कि एक सितंबर को आदमपुर खंड के गांव असरावां, खंड अग्रोहा के गांव संडोल, खंड बरवाला के गांव छान, खंड हांसी-1 के गांव सिघवा राघो, खंड हिसार-2 के गांव रावलवास कलां, खंड नारनौंद के गांव हैबतपुर, खंड उकलाना के गांव पाबडा व कन्डूल में शिविर आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि इसी कड़ी में दो सितम्बर को खंड आदमपुर के गांव दडौली, खंड अग्रोहा के गांव कालीरावण, खंड बरवाला के गांव बनभौरी, खंड हांसी प्रथम के गांव मसूदपुर, खंड हिसार-2 के सलेमगढ़, खंड नारनौंद के गांव भैणी अमीरपुर, खंड उकलाना के गांव बुढ़ा खेड़ा में शिविर आयोजित किए जाएंगे।
उपायुक्त के अनुसार तीन सितम्बर को खंड आदमपुर के गांव भोडिया बिश्नोइयान, खंड अग्रोहा के गांव चिकनवास, खंड बरवाला के गांव बरवाला (ग्रामीण) ढाणी खानबहादुर, ढाणी मीरदाद, खंड हांसी-1 के गांव बीड हांसी, खंड हिसार-2 के गांव सरसाना, खंड नारनौंद के गांव बुढाना में शिविर आयोजित किया जाएगा। इसी कड़ी में चार सितम्बर को खंड आदमपुर के गांव काबरेल, खंड अग्रोहा के गांव कुलेरी, खंड बरवाला के गांव बुगाना, खंड हांसी-1 के गांव देपल, खंड हिसार-1 का गांव बालावास, खंड हिसार-2 के गांव सुंडावास, खंड नारनौंद के गांव मिलकपुर में शिविर आयोजित कर लोगों को मालिकाना हक प्रदान करने के लिए सम्पतियों की रजिस्ट्रियां की जाएंगी। शिविर में राजस्व, पंचायत विभाग के अधिकारी उपस्थित रहेंगे।

Related posts

रोडवेज हड़ताल की तैयारियां जोरों पर, सरकार ने दिया बातचीत का न्यौता

हरियाणवी बोली को सम्मान दिलाने जनता को आगे आना होगा : विनय सिंघल

फसल अवशेष-से-धन अर्जित करने के लिए हकृवि ने बढ़ाया एक और कदम