हिसार

आदमपुर में मिले 8 कोरोना पाॅजिटिव में से 6 महिलांए, आसपास के गांवों में मिले 5 संक्रमित

आदमपुर,
आदमपुर क्षेत्र में कोरोना संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा। लोगों की लापरवाही आमजन के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी सूचि के अनुसार 21 अप्रैल को आदमपुर में नागरिक अस्पताल में 35 वर्षीय स्टाफ नर्स, 7 वषीय छात्र, आॅटो मार्केट में 31 व 55 वर्षीय गृहणी, मेन बाजार में 55 वर्षी्रय मजदूर, मेन बाजार में व्यापार मंडल धर्मशाला के पास 35 व 32 वर्षीय गृहणियां व मेन बाजार में 27 वर्षीय गृहणी कोरोना पाॅजिटिव मिली है।

वहीं दूसरी तरफ गांव सिसवाल में 54 वर्षीय किसान, किशनगढ़ में 44 वर्षीय महिला, गांव भाणा में 27 वर्षीय कर्मचारी, सदलपुर में 31 वर्षीय कर्मचारी तथा ढोभी में 23 वर्षीय किसान कोरोना संक्रमित मिला है। स्वास्थ विभाग ने आमजन से मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने व बार-बार हाथ धोने की अपील की है।

Related posts

2 सगे भाईयों के शराब ठेके के पास मिले शव

पारदर्शिता व प्रशासन को जवाबदेह बनाना आरटीआई अधिनियम का मुख्य उद्देश्य : राज्य सूचना आयुक्त

5 मई 2018 को हिसार में होने वाले मुख्य कार्यक्रम