देश

ये कैसा आंदोलन : लाल किले से बाहर निकालने लगे किसान

नई दिल्ली,
लाल किले के आसपास जमा हुए किसानों पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया है। वहां से किसानों को निकालने की कोशिश की जा रही थी, तभी उन्होंने उपद्रव और तोड़फोड़ शुरू कर दी। पुलिस को उन्हें तितर-बितर करने के लिए बल प्रयोग करना पड़ा। यहां से कुछ किसान तो बाहर निकल गए हैं, लेकिन कुछ का ट्रैक्टरों से आना जारी है। हिंसा भड़कती देख यहां इंटरनेट की स्पीड स्लो कर दी गई है।

दिल्ली में किसानों के ट्रैक्टर मार्च में बवाल जारी है। किसान बैरिकेड तोड़कर लाल किले पर पहुंच गए और खालसा पंथ का झंडा फहरा दिया। किसानों का एक जत्था इंडिया गेट की तरफ भी बढ़ रहा है। उधर, ITO के पास ट्रैक्टर पलटने से एक किसान की मौत हो गई।

ITO पर पुलिस ने किसानों पर लाठीचार्ज कर दिया तो किसानों ने पुलिस पर पथराव कर दिया। झड़प में कई किसान और पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। किसानों ने ट्रैक्टर दौड़ा दिए, तो पुलिस को पीछे हटना पड़ा। पुलिसकर्मी भागकर आस-पास की इमारतों में घुस गए और वहां से किसानों पर आंसू गैस छोड़ी।

इससे पहले गाजीपुर बॉर्डर से निकले किसानों को पुलिस ने नोएडा मोड़ पर रोक दिया और आंसू गैस के गोले छोड़े। किसानों ने भी पुलिस पर पथराव कर दिया और गाड़ियों में तोड़फोड़ की। पुलिस का दावा है कि किसानों ने पांडव नगर पुलिस पिकेट पर ट्रैक्टर चढ़ाने की कोशिश की। पुलिस ने यह भी कहा कि निहंगों ने तलवार से पुलिसकर्मियों पर हमले की कोशिश की।

Related posts

डीजल—पैट्रोल में 2.50 रुपए की छूट, गुजरात—महाराष्ट्र में 5 रुपए सस्ता हुआ तेल

यू-ट्यूब और जी-मेल सहित गूगल के तमाम ऐप्स हुए डाउन

Jeewan Aadhar Editor Desk

माता वैष्णो देवी भवन के पास कैश काउंटर पर लगी आग