देश

प्रकृति ने किया मौत का तांडव, वीडियो में कैद तबाही का मंजर

किन्नोर,
हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में प्रकृति ने अपना रौद्र रुप दिखाते हुए बस्पा नदी में पत्थरों को इस कदर बरसाया कि नदी का पुल ताश के पत्तों की तरह बिखर गया। इस हादसे में 9 टूरिस्ट की मौत हो गई है, वहीं 3 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। मरने वालों में 4 राजस्थान के, 2 छत्तीसगढ़ के और एक-एक महाराष्ट्र और वेस्ट दिल्ली के थे। एक मृतक के राज्य या शहर का पता नहीं चल पाया है।


https://youtu.be/vaoKNN8hUrY

पर्यटक ट्रैवलर गाड़ी HR 55 AG 9003 में छितकुल से सांगला की ओर जा रहे थे। तभी बटसेरी के गुंसा के पास पुल पर चट्‌टानें गिरने से पुल टूट गया और पर्यटकों की गाड़ी बस्पा नदी में जा गिरी। हादसे के बाद चीखने-चिल्लाने की आवाजें सुनकर बटसेरी गांव के लोग मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य में जुट गए। ग्रामीणों ने ही हादसे की खबर पुलिस और प्रशासन को दी थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे में जान गंवाने वालों के परिवार को 2 लाख और घायलों को 50 हजार रुपए पीएम केयर फंड से दिए जाने की घोषणा की है।

Related posts

लौट आया 8वीं क्लास में फेल होने का डर, केंद्र सरकार ने बदला नियम

संत सदानंद महाराज ने किया सेवा भारती संस्थान का दौरा, सौंपी राहत सामग्री

CBSE : 12वीं बोर्ड एग्‍जाम डेट्स की घोषणा 1 जून को, जुलाई में परीक्षाएं संभव