देश

किसान नेताओं का बड़ा बयान—गड़बड़ी करने वाले राजनीतिक पार्टियों के लोग

नई दिल्ली,
कृषि कानून के खिलाफ दिल्ली सीमा पर प्रदर्शन कर रहे किसानों की पुलिस से कई जगहों पर झड़प का मामला सामने आया है। गणतंत्र दिवस के मौके पर किसान ट्रैक्टर मार्च निकाल रहे हैं। अब इस मामले को लेकर सियासत शुरू हो गई है। किसान नेता राकेश टिकैत ने बड़ा बयान दिया है। उनका कहना है कि राजनीतिक पार्टियों के लोग किसान आंदोलन में शामिल होकर गड़बड़ी कर रहे हैं।

इससे पहले स्वराज इंडिया पार्टी के संस्थापक योगेंद्र यादव ने कहा था कि दिल्ली में तीन चार जगहों पर मुझे हिंसा की अभी ख़बर आयी है। पूरी सूचना नहीं है। मैं यहाँ शाहजहाँपुर बॉर्डर पर परेड को लीड कर रहा हूँ। तीन- चार जगहों पर बैरिकेड तोड़ने की ख़बर आयी है मैं लोगों से अपील करता हूँ कि वह जो रूट तय हुआ है उसी पर जाए। जहाँ तक हिंसा की बात है मैंने पहले ही कह दिया था कि सिंघु बॉर्डर पार जो लोग हैं वो हमारे संगठन का हिस्सा नहीं है वह इस तरह की शरारत कर सकते हैं। उधर, झड़प की घटनाओं को लेकर कई राजनीतिक हस्तियों ने शांति बरतने की अपील की है।

Related posts

55 महीनों में 2,021 करोड़ रुपये खर्च करके मोदी ने की 92 देशों की यात्रा

Jeewan Aadhar Editor Desk

भगोड़ा आर्थ‍िक अपराधी एक्ट के तहत पहली कार्रवाई, नीरव मोदी-मेहुल चोकसी को समन

गणेशी लाल ओडिशा और के. राजशेखरन मिजोरम के राज्यपाल नियुक्त