हिसार

प्रणामी स्कूल में प्राचार्य सिहाग ने फहराया तिरंगा

आदमपुर,
भादरा रोड स्थित श्रीकृष्ण प्रणामी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में गणतंत्र दिवस के अवसर पर तिरंगा शान के साथ फहराया गया। स्कूल प्राचार्य राकेश सिहाग ने झंडा फहराने के बाद भारतीय संविधान पर विस्तार से प्रकाश डाला।
उन्होंने कहा कि आज भारत विश्वशक्ति बनने की राह पर है। पूरा विश्व आज भारत को उभरती हुई शक्ति के रुप में देख रहा है। एक तरफ कोरोना वैक्सिन के रुप में मानवता की भलाई के रुप में विश्व की सहायता भारत कर रहा है, वहीं दूसरी तरफ भारत के तेजस विमान को खरीदने के आज विश्व के कई देशों में होड़ लगी हुई है।
इस अवसर पर श्रवण कुमार, कपिल शर्मा, प्रोमिला, संदीप शर्मा, शील मंडेरना, नीलम बिश्नोई, रीना, अनीता शर्मा, अंजना, चेतना सोलंकी सहित सभी स्टाफ सदस्य उपथित थे।

Related posts

आदमपुर अस्पताल मामला : विज बोले रिपोर्ट करेंगे तलब, ठेकेदार ने भर दिया गेप

आदमपुर में कोरोना संक्रमितों की संख्या हुई 16, मंगलवार को फिर 1 युवक मिला सं​क्रमित

लघु सचिवालय टाइपिस्ट यूनियन का गठन, बलवान बने प्रधान