फतेहाबाद

राष्ट्रीय वयोश्री योजना के तहत 17 दिव्यांगजनों को एक लाख 63 हजार रुपये की राशि के सहायक उपकरण वितरित

एसडीएम नवीन कुमार ने स्थानीय किसान रेस्ट हाउस में लाभार्थियों को वितरित किए कृत्रिम अंग

टोहाना,
जिला रेडक्रॉस सोसायटी व भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एलिम्को), कानपुर द्वारा सामाजिक अधिकारिता शिविर का आयोजन स्थानीय किसान रेस्ट हाउस में किया गया। शिविर में उपमंडलाधीश नवीन कुमार ने राष्ट्रीय वयोश्री योजना के तहत 17 वरिष्ठ नागरिकों व दिव्यांगजनों को एक लाख 63 हजार रुपये की राशि के निशुल्क कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण वितरित किए गए। समारोह में वरिष्ठ नागरिकों व दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण जैसे श्रवण यंत्र, कृत्रिम दांत, चश्मे, छड्डी व व्हील चैयर वितरित किए गए।
उपमंडलाधीश नवीन कुमार ने कहा कि वरिष्ठ नागरिकों व दिव्यांग व्यक्तियों के लिए प्रशासन हरसंभव मदद करने के लिए तैयार है। दिव्यांगता कोई अभिशाप नहीं है। हर व्यक्ति को ईश्वर ने कुछ अनमोल दिया है। आज दिव्यांग प्रत्येक क्षेत्र में सामान्य व्यक्ति से कम नहीं हैं। समाज में अगर कोई दिव्यांग है तो उसकी मदद करना सिर्फ उनके माता-पिता का दायित्व नहीं है, बल्कि पूरे समाज का दायित्व है। उन्होंने ने कहा कि दिव्यांगजनों व वरिष्ठ नागरिकों के साथ तिरस्कार नहीं करें बल्कि उनके साथ प्यार बांटें। रेडक्रॉस सोसायटी सचिव नरेश झांझड़ा ने बताया कि 28 जनवरी (वीरवार) को रतिया में निशुल्क कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण वितरित किए जाएंगे। इस मौके पर लेखाकार राकेश सिंगला सहित अन्य रेडक्रॉस सोसायटी के सदस्य उपस्थित रहे।

Related posts

परीक्षाओं को नकल रहित सम्पन्न करवाने के लिए डीसी व एसपी ने किया परीक्षा केंद्रों का दौरा

2 पटवारियों ने किया महिला से रेप, मामले की जांच में लगी पुलिस

एसडीएम ने ब्लॉक टास्क फोर्स की बैठक में कोविड-19 की वैक्सिंग के बारे में विचार विमर्श किया

Jeewan Aadhar Editor Desk