फतेहाबाद

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत कार्यक्रम का आयोजन

टोहाना,
गांव जमालपुर में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता महिला एवं बाल विकास अधिकारी शारदा रानी ने की। इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग अधिकारी द्वारा बेटियों को बचाने एवं पढ़ाने के बारे में एरिया में पहुंची महिलाओं को जागरूक किया गया।
उन्होंने कहा कि सबसे पहला काम बेटियों को बचाना है और अगर बेटियां बचेगी नहीं तो हमारे समाज की नींव ही खत्म हो जाएगी। भगवान ने भी महिला एवं पुरुष की समानता की नींव रखी है लेकिन समाज के कुछ ऐसे लोग जिनकी बेटियों के प्रति सोच नकारात्मक है वह बेटियों को पैदा होने से पहले ही गर्भ में मरवा देते हैं। उन्होंने कहा कि विभिन्न प्रकार के टेस्ट जो महिलाओं व पैदा होने वाले बच्चे की समस्याओं को सुलझाने के लिए करवाए जाते हैं उनका ही गलत प्रयोग करवाकर भ्रूण हत्या करवा दी जाती है, इस तरह जब बेटी रूपी फूल पैदा होने से पहले ही मुरझा जाए तो आने वाली पीढ़ी पैदा होने से पहले ही पतन की ओर चली जाएगी। उन्होंने कहा कि बेटियों के पैदा होने के बाद उन्हें पढ़ाना बहुत जरूरी है ताकि बेटियां अपने पैरों पर खड़ी हो सके वह किसी के ऊपर बोझ न रहे। उन्होंने कहा कि समाज को बेटियों के अंदर के कौशल को उभारें और उन्हें सपोर्ट करें और इसके साथ ही सरकार द्वारा चलाई जा रही आपकी बेटी हमारी बेटी योजना और बेटियों से संबंधित अन्य योजनाओं पर भी विस्तार से समझाया और बताया गया। इस दौरान आंगनबाड़ी वर्कर और पोषण सहायक बैंत कौर ने गर्भवती महिलाओं और किशोरी लड़कियों को पोषण आहार की जानकारी दी।

Related posts

भाजपा का हर कार्यकर्ता राष्ट्रवादी : ओमप्रकाश धनखड़

Jeewan Aadhar Editor Desk

एसडीएम व अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने किया कार्यालयों का औचक निरीक्षण

जन आशीर्वाद यात्रा : 400 जवानों के हवाले रहेगी सुरक्षा व्यवस्था

Jeewan Aadhar Editor Desk