जिला में 31 जनवरी को एक लाख बच्चों को पिलाई जाएगी पोलियो दवा
फतेहाबाद,
अतिरिक्त उपायुक्त समवर्तक सिंह की अध्यक्षता में पल्स पोलियो उन्मूलन अभियान की जिला टास्क फोर्स की बैठक में जिला के एक लाख बच्चों को 31 जनवरी को पोलियो ड्रोप पिलाने बारे में रणनीति तैयार की गई। 31 जनवरी को स्वास्थ्य विभाग की टीम जिला के 594 बूथों पर जीरो से पांच वर्ष तक के बच्चों को पोलियो दवा पिलाएगी। एक व दो फरवरी को स्वास्थ्य विभाग की टीम घर-घर जाकर पोलियो दवा लेने से वंचित बच्चों को निन्ह्ति कर यह दवा पिलाना सुनिश्चित करेगी।
अतिरिक्त उपायुक्त ने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए कि वे इसे एक जन अभियान बनाए और इस अभियान में सामाजिक संगठनों, जन प्रतिनिधियों को भी शामिल किया जाए। 31 जनवरी को स्वास्थ्य विभाग द्वारा निर्धारित बूथों पर पिलाई जाने वाली दवा बारे सभी लोगों को जानकारी दी जाए, इसके लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का भी इस्तेमाल किया जाए। एडीसी ने कहा कि भारत वर्ष में पोलियो उन्मूलन अभियान वर्ष 1995 में शुरू किया गया। उस समय देश में लगभग 35 हजार बच्चे हर साल पोलियो से ग्रस्त होते थे। वर्ष 2009 से अब तक जिला फतेहाबाद में पोलियो का एक भी केस नहीं पाया गया है जोकि स्वास्थ्य विभाग की एक अह्म उपलब्धी है। उन्होंने कहा कि हमारा देश पोलियो मुक्त है, फिर भी सुरक्षा के दृष्टिगत हमें इस ओर विशेष ध्यान देना है। जिला में 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को सघन पोलियो उन्मूलन अभियान के तहत पोलियो की खुराक अवश्य पिलाएं। कोई भी बच्चा छुटे ना और सुरक्षा का चक्र टुटे ना इसके लिए अधिकारी पुख्ता प्रबंध करें।
उन्होंने कहा कि जिला में सघन पोलियो उन्मूलन अभियान के तहत 31 जनवरी को बूथों पर तथा घर-घर जाकर 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की खुराक दी जाएगी। जिला में 31 जनवरी को पोलियो उन्मूलन अभियान के तहत 5 वर्ष आयु तक के 89892 बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने का लक्ष्य निधारित किया गया है। 31 जनवरी को जिले भर में 594 स्थाई बूथों पर 2631 सदस्य पोलियो की बुंदे पिलाएंगें। अगले दिन एक व 2 फरवरी को 1025 टीमें घर-घर जाकर, 116 मोबाइल टीमें ढाणियों और ईंट भ_ों पर व 26 ट्रांजिट टीमें रेलवे स्टेशन व बस स्टैंड पर पोलियो की दवाई पिलाएगी। इनकी सुपरविजन के लिए 103 सुपरवाइजरों की नियुक्ति की गई है जो कि समय-समय पर कार्य का सुपरविजन करेंगें। बैठक में जीएम रोडवेज कृष्ण कुमार, डिप्टी सीएमओ डॉ. सुनीता सोखी, पीओ आईसीडीएस राजबाला, नप चेयरमैन दर्शन नागपाल, आईएमए प्रधान डॉ. एचसी दहिया, एसएमओ डॉ. सुजाता बंसल, डॉ. शिल्पा, डॉ. निशा सहित संबंधित विभाग के अधिकारीगण मौजूद रहे।