हिसार

40 साल की सेवा के बाद जोगिन्द्र सिंह हुए सेवानिवृत

हिसार,
लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) में लगभग अपनी 40 वर्षों की सेवाओं के बाद जोगिन्द्र सिंह रोपडिय़ा हैड ड्राफ्टसमैन के पद से सेवानिवृत हुए। उनकी सेवानिवृति के अवसर पर विभाग द्वारा समारोह का आयोजन किया गया जिसमें उन्हें भावभीनी व सम्मानपूर्ण विदाई दी गई। खास बात यह रही कि उन्होंने हिसार सर्कल कार्यालय में फरवरी 1981 में बतौर ट्रेसर अपनी सेवाएं आंरभ की थी व कुछ महीने दूसरे कार्यालय में अपनी सेवाएं देने बाद इसी कार्यालय में ही लगभग 39 वर्ष की लंबी सेवा अवधि पूरी कर सेवानिवृत हुए। सन 2000 में ड्राफ्टसमैन बने व 2014 में हैड ड्राफ्टसमैन के पद पर पदोन्नति हुई। इस समारोह में लोक निर्माण विभाग के एक्सईएन विशाल कुमार अन्य अधिकारी व कर्मचारियों के अलावा भारतीय जनता पार्टी के जिला प्रवक्ता राजेन्द्र सपरा व जोगिन्द्र सिंह रोपडिय़ा के परिजनों ने बड़ी संख्या में शिरकत की।
इस अवसर पर सभी ने उनकी सेवाओं को याद करते हुए सुखद भविष्य की कामना की व उनकी सेवाओं को याद करते हुए कहा कि उनकी कार्यशैली की स्टाफ को भी सीख लेनी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि हम लोगों के बीच से एक अच्छे अधिकारी जा रहे हैं, इनकी कमी हमेशा हम लोगों को खलेगी, उपस्थित सभी ने सेवानिवृत हुए अधिकारी जोगिन्द्र ङ्क्षसंह को कुछ ना कुछ उपहार स्वरूप भेंट किया।

Related posts

डोभी के रवि जांगड़ा ने टर्नर आई.टी.आई. में किया ऑल इंडिया टॉप

कोरोना वायरस को भगाने की, लड़ाई जारी है, हमारी बारी है

हमारी बेटियां बेटों से किसी भी क्षेत्र में कम नहीं : मेयर