हिसार

सेक्टर 9-11 में जनता मार्केट में 90 स्टॉल सजी

वार्ड पार्षद व सेक्टर वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने जताई खुशी

हिसार,
दिल्ली रोड पर सेक्टर 9-11 मोड के पास स्थित एचवीपी के कामर्शियल कॉम्पलैक्स की खाली पड़ी भूमि पर आज जनता मार्केट का आयोजन किया गया। शहरवासियों व व्यापारियों की मांग पर विशेष रूप से सेक्टर 9-11 में आज और कल जनता मार्केट सजेगी। इस मार्केट का लाभ सेक्टर 9-11 के अलावा विद्युत नगर, मॉडल टाउन, न्यू मॉडल टाउन, माडल टाउन एक्सटेंशन, इंडस्ट्रीयल एरिया, सातरोड, कैंट एरिया आदि के लोग उठा सकेंगे। वार्ड 12 पार्षद जगमोहन मितल व सेक्टर 9-11 एसोसिएशन प्रधान प्रवीण जैन व अन्य मौजिज लोगों ने जनता मार्केट का दौरा किया और व्यापारियों से बातचीत की।
पार्षद जगमोहन मितल ने कहा कि सेक्टर 9-11 के अलावा आस पास के एरिया के लोगों को जनता मार्केट का लाभ मिलेगा। नगर निगम प्रशासन को यह सराहनीय कदम है। जनता मार्केट में गरीब व जरूरमंद लोग उचित दामों पर बेहतर चीज खरीद पाएंगे। हमें उम्मीद है कि सेक्टर 9-11 में जनता मार्केट इसी प्रकार पुन: भी किया जाएगा।
तहबाजारी इंचार्ज सुरेंद्र वर्मा ने बताया कि जनता मार्केट कामयाब बनाने में व्यापारियों व शहरवासियों का सहयोग रहा है। आज जनता मार्केट में स्टॉल की संख्या 90 तक पहुंच गई है। व्यापारियों व शहरवासियों के इसी जोश को देखते हुए पहली बार सेक्टर 9-11 में जनता मार्केट का आयोजन किया गया है। इसके तहत 30 व 31 जनवरी को दिल्ली रोड से सेक्टर 9-11 मोड के पास स्थित एचएसवीपी की कॉमर्शियल साइट की खाली पड़ी जमीन पर जनता मार्केट लगाई गई है।

Related posts

मा. राजेंद्र डूडी, सज्जन गर्ग व नानक चंद के निधन पर किया शोक व्यक्त

टिकटॉक स्टार के अवार्ड से सम्मानित हुई हिसार की सोनाली फोगाट

ओलावृष्टि से हुए नुकसान की स्पेशल गिरदावरी करवाए सरकार : सतबीर सिसाय