फतेहाबाद

उपायुक्त ने जेएनवी खाराखेड़ी का औचक निरीक्षण किया, विद्यालय प्रांगण में किया पौधारोपण

फतेहाबाद,
उपायुक्त एवं जवाहर नवोदय विद्यालय खारा खेड़ी के चेयरमैन डॉ. नरहरि सिंह बांगड़ ने जवाहर नवोदय विद्यालय खारा खेड़ी का औचक निरीक्षण किया और विद्यालय में की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इससे पहले विद्यालय में पहुंचने पर विद्यालय के प्राचार्य राजीव कुमार सक्सेना ने उपायुक्त डॉ. बांगड़ का स्वागत किया और विद्यालय में किए जा रहे कार्यों तथा विद्यालय की उपलब्धियों बारे जानकारी दी।
उपायुक्त डॉ. बांगड़ ने विद्यालय के शैक्षणिक खंड, छात्र-छात्राओं के होस्टल एवं मैस आदि का निरीक्षण किया एवं विद्यालय की व्यवस्थाओं तथा साफ-सफाई पर संतोष व्यक्त किया। उन्होंने विद्यालय के स्मार्ट क्लास रूम, पुस्तकालय, कम्प्यूटर लैब, जिमनेजियम आदि व्यवस्थाओं के लिए विद्यालय प्रबंधन समिति को बधाई दी। विद्यालय के स्टाफ के अनुरोध पर उपायुक्त डॉ. बांगड़ ने विद्यालय के सामने बस रूकवाने हेतू जीएम रोडवेज कृष्ण कुमार को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके उपरांत उपायुक्त डॉ. बांगड़ ने विद्यालय परिसर में पौधारोपण भी किया और स्टाफ सदस्यों से परिचय प्राप्त किया। इस मौके पर विद्यालय के प्राचार्य राजीव कुमार सक्सेना, उप प्राचार्य कुसुम गुप्ता, पीजीटी हिंदी तेजपाल, पीजीटी फिजिक्स पूजा देवी, पीजीटी हिस्ट्री दयाराम यादव, पीजीटी कम्प्यूटर साइंस सुषमा यादव, लाइब्रेरियन शिरिश कुमार, संगीत अध्यापक सुनील शर्मा, पीईटी मुराद सिंह, स्टाफ नर्स तेजविंद्र कौर, रमेश कुमार भाटिया, देवेश कुमार आदि मौजूद रहे।

Related posts

SDO और उसके सहयोगियों को ग्रामीणों ने पीटा, मामला दर्ज

Jeewan Aadhar Editor Desk

वल्र्ड स्पैरो डे के अवसर पर भोडिया खेड़ा कॉलेज में कार्यक्रम का आयोजन

राइस शेलर मालिकों पर करोड़ों रुपयों का टैक्स बकाया, जारी हुआ 136 शेलर्स को नोटिस

Jeewan Aadhar Editor Desk