रोहतक

रोहतक हत्याकांड़ में छठी मौत : 3 वर्ष के सरताज ने भी तोड़ा दम

रोहतक,
रोहतक जिले में 5 हत्याओं के मुख्य आरोपी सुखवेंद्र को दिल्ली पुलिस ने शनिवार को समयपुर बादली से गिरफ्तार कर लिया है वहीं इस वारदात में शामिल 3 वर्ष के सरताज ने भी दम तोड़ दिया है। इस गोलीकांड का शिकार हुए मनोज के तीन साल के बेटे सरताज की हालत पहले से नाजुक बनी हुई थी। सरताज की आंख के पास गोली लगी थी और वह कोमा में चला गया था।
मामला बुधवार शाम लगभग 8 बजे का है, जब पुलिस को जाट कॉलेज के अखाड़े में गोली चलने की सूचना मिली थी। मौके पर अखाड़ा संचालक मनोज मलिक उसकी पत्नी साक्षी मलिक व पूजा नाम की रेसलर के शव अखाड़े में ही पड़े थे। वहीं अखाड़े के कोच सतीश दलाल प्रदीप मालिक व अमरजीत को घायल अवस्था में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
जहां प्रदीप मलिक ने दम तोड़ दिया तथा सतीश दलाल ने रोहतक पीजीआई में पहुंचने के बाद दम तोड़ दिया। अखाड़ा संचालक मनोज मलिक का 3 साल का बेटा भी घटना के दौरान वहीं पर मौजूद था, जिसे फायरिंग के दौरान छर्रे लगे। उसे घायल अवस्था में रोहतक पीजीआई में भर्ती कराया गया। जहां उसका इलाज दौरान आज उसकी मौत हो गई।

Related posts

सुनसान इलाके में मिला महिला का आधा शव

Jeewan Aadhar Editor Desk

PM मोदी और CM खट्टर की हिदायतों का BJP सांसद और कार्यकर्ताओं पर नहीं कोई असर

विधायक बलराज कुंडू के प्रतिष्ठानों व सुसराल में आयकर विभाग की दबिश

Jeewan Aadhar Editor Desk