हिसार

आदमपुर से ग्वार चुराने वाले गिरफ्तार, 1200 बोरी चुराने के आरोपी निकले आदमपुर और भट्टू के निवासी

हिसार,
सीआईए वन टीम ने अप्रैल 2019 में आदमपुर थाने में धारा 457, 380 के तहत दर्ज केस में तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। इनमें मंडी आदमपुर निवासी विनोद , करतार और भट्टू कलां निवासी सुनील शामिल है।

आरोपियों ने अपने साथियों सहित अनाज मंडी आदमपुर निवासी बिशम्बर दयाल की विजय लक्षमी कॉटन फैक्टरी के गोदाम में रखी ग्वार चोरी की थी। आरोपियों ने गोदाम से करीब 1200 बोरी ग्वार चुराई थी।

आरोपियों पर अनाज चोरी का एक केस बड़ागुढ़ा, दो केस आदमपुर, एक—एक केस आजाद नगर व सदर थाना हिसार में दर्ज है। आरोपियों को पुलिस आज कोर्ट में पेश करेगी।

Related posts

पिता की किडनी की बीमारी भी नहीं डगमगा पाई बेटे का ईमान

तेरापंथ जैन समाज ने अणुव्रत ज्योति नि:शुल्क साक्षरता एवं शिक्षा केंद्र के बच्चों के परिवारों के लिए राशन किट, मास्क व जूस किए वितिरत

वर्तमान संदर्भ में श्रीमद्भागवत गीता में धर्म का महत्व : प्रो दीनबंधु पांडेय