हिसार

मेडिकल के क्षेत्र में सबसे ज्यादा अवसर, डॉक्टर बनकर करें देश की सेवा : सांसद डॉ. वत्स

कहा, हरियाणा में जरूरत थी विजन नीट जैसे स्पेशल मेडिकल कोचिंग संस्थान की

हिसार,
राज्यसभा सांसद डॉ. डीपी वत्स ने कहा है कि वर्तमान में मेडिकल के क्षेत्र में सबसे ज्यादा अवसर है। युवा वर्ग को चाहिए कि वह इस क्षेत्र में आकर डाक्टर बने और देश की सेवा करें।
सांसद जनरल वत्स यहां के एकमात्र मेडिकल शिक्षण संस्थान विजन नीट के बारे में जानकारी लेते हुए बातचीत कर रहे थे। उन्होंने विजन नीट के फिजिक्स के प्रोफेसर आयुष कुमार, जिन्होंने विश्वविख्यात आईआईटी कानपुर से बीटैक की उपाधि प्राप्त की है, को सम्मानित भी किया। डॉ. डीपी वत्स ने कहा कि हरियाणा में मेडिकल के लिए स्पेशल कोचिंग संस्थान की जरूरत थी, विजन नीट ने इस जरूरत को पूरा कर दिया है। विजन नीट कोचिंग संस्थान हिसार में शुरू होने से अब हिसार सहित पूरे हरियाणा प्रदेश के विद्यार्थियों को चंडीगढ़, दिल्ली और कोटा जैसी पढ़ाई हिसार में मिलेगी। इसके लिए वो विजन नीट के स्टाफ को शुभकामनाएं देते हैं और विजन नीट में पढऩे वाले विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं। डॉ. डीपी वत्स ने बताया कि आज के समय में मेडिकल लाइन में सबसे अधिक अवसर हैं। मेडिकल कॉलेजों में हर साल सीटों की संख्या बढ़ रही है। इसलिए हरियाणा के विद्यार्थियों का इसका लाभ उठाना चाहिए और डॉक्टर बनकर देश की सेवा करनी चाहिए। इस दौरान विजन नीट के डायरेक्टर आयुष कुमार ने बताया कि विजन नीट कैंपस डिजीटल व्यवस्था से लैस है। यहां पर विद्यार्थियों को अपने सपने पूरे करने में पूरी मदद मिलेगी। उन्होंने बताया कि संस्थान द्वारा होनहार विद्यार्थियों के लिए स्कॉलरशिप का भी विकल्प है। इसके अलावा किसान परिवार से आने वाले बच्चों से फीस इंस्टॉलमेंट में ली जाती है और लड़कियों और लड़कों के लिए हॉस्टल भी है।

Related posts

युवा व्यापार मंडल ने नम आंखों से दी शहीदों को श्रद्धांजलि दी : अखिल गर्ग

बधाई को लेकर मंगलमुखियों में झगड़ा, शोभा नेहरु ने जारी की अपील

पीडब्ल्यूडी कर्मचारी 3 के प्रदर्शन में दिखाएंगे अपना रोष : सत्यवान बधाना