हिसार

आदमपुर : बाइक सवार को लाठियों से पीटा, 6 नामजद सहित अन्य पर मामला दर्ज

आदमपुर,
आदमपुर में बाइक सवार का रस्ता रोककर मारपीट करने व जेब से नगदी छीनने के आरोप में 6 नामजद सहित 7/8 अन्य युवकों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपी युवक फिलहाल पुलिस गिरफ्त से बाहर हैं।

पुलिस को दी शिकायत में सदलपुर निवासी विपिन बिश्नोई ने आरोप लगाया है कि आज सुबह वह नई अनाज मंडी में अपने चाचा को जरूरी दस्तावेज देकर वापिस घर जा रहा था तो मंडी आदमपुर निवासी गजनी, आर्यन जौहर, चंद्रभान उर्फ गोलू मेहन्दपुर,सचिन खिचड़ आदमपुर, माडी कालीरावण, विष्णु डूडी व 7/8 अन्य युवकों ने उसका रास्ता रोक लिया और गालीगलौज करने लगे। मना करने पर इन्होंने लाठी डंडों से उसकी पिटाई कर दी।

शोर मचाने पर लोगों को आता देख चन्द्रभान उर्फ धोलू प्रधान ने मेरी जेब से नगदी निकाल ली और जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित ने पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाते हुए भविष्य में फिर से हमले की आशंका जताई है। सभी किसी भी समय मेरे उपर दोबारा से जान लेवा हमला कर सकते है। आदमपुर पुलिस ने विपिन बिश्नोई की शिकायत पर सभी आरोपियों के खिलाफ धारा 147/149/323/341/506 IPC के तहत मामला दर्ज करके तफ्तीश शुरु कर दी है।

Related posts

चलो जलाएं दीप वहां, जहां अभी भी अंधेरा है : भगवान सहाय

Jeewan Aadhar Editor Desk

शान्ति निकेतन कॉलेज ऑफ एजुकेशन में कोविड-19 के कारण परीक्षा प्रणाली में हुए परिवर्तन पर वेबिनार का आयोजन

महाराणा प्रताप का जीवन और संघर्ष सदैव देशवासियों को प्रेरित करता रहेगा : सतबीर सिसाय