हरियाणा

हिसार : ट्रक, क्रूजर और बाइक एक्सीडेंट.. 5 की दर्दनाक मौत

हिसार
बुधवार सुबह सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई। हादसा दिल्ली रोड पर बने ढाणा बाइपास पर अनिलपुरा से हांसी के बीच हुआ। एक ट्रक में क्रूजर कार और बाइक दोनों घुस गई। हादसे में एक महिला गंभीर रूप से घायल हुई है, जिसे पहले नागरिक हॉस्पिटल हांसी में लाया गया, जहां से उसे हिसार रेफर कर दिया गया।

मिली जानकारी के अनुसार, टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए। वहीं 5 मृतकों में से अभी तक 2 लोगों की पहचान हो पाई है, जिसमे संदीप और प्रदीप निवासी खरकड़ा गांव जिला रोहतक के रूप में हुई है। बाकी 3 मृतकों की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं।

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल के शव गृह में रखवाया। बताया जा रहा है कि ट्रक होटल सांझा चूल्हा के पास खड़ा था। क्रूजर कंपनी में काम करने वाले श्रमिकों को लेकर जा रही थी। हादसा ओवरस्पीड और बारिश के कारण हुआ।

Related posts

प्रेमी के लिए 2 बच्चों की मां ने पति को छोड़ा..प्रेमी से शादी से इंकार किया तो प्रेमिका ने लगा ली आग

Jeewan Aadhar Editor Desk

हरियाणा में तेजी से फैल रही बुखार, सर्पदंश के मामलों में आई बढ़ोतरी

घायल को सड़क पर कहराते देख मंत्री ने पहुंचाया अस्पताल