खेल

ज्योति डूडी ने किया फ्रांसी का नाम रोशन, नेशनल स्तर पर बिखेरेगी गांव की मिट्टी का जादू

आदमपुर,
फ्रांसी गांव की बेटी अब राष्ट्रीय स्तर पर गांव और प्रदेश का नाम रोशन करेगी। पूरे गांव को अपनी इस होनहार बेटी पर गर्व है। दरअसल, फ्रांसी की बेटी ज्योति डूडी को ओपन नेशनल वालीबॉल प्रतियोगिता में हरियाणा का प्रतिनिधित्व करने की अनुमति मिली है।

बता दें, गाँव नाथूसरी कलां में गत दिनों आयोजित 40वीं वालीबॉल स्टेट चैंपियनशिप में गांव फ्रांसी की बेटी ज्योति डूडी ने ज़िला हिसार का प्रतिनिधित्व करते हुए अपने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया। इसी प्रदर्शन के आधार पर अब ज्योति का चयन ओपन नेशनल वालीबॉल के लिए हुआ है।

टीम कोच रामकुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि आगामी 5 से 12 मार्च तक उड़ीसा में होने वाले राष्ट्रीय मुकाबलों में ज्योति डूडी हरियाणा का प्रतिनिधित्व करेगी। ग्राम सरपंच सज्जन डूडी, पपेन्द्र ज्याणी सहित कई गणमान्य व्यक्तियों ने ज्योति और उसके अभिभावकों को बधाई देते हुए आगामी मुकाबलों के लिए शुभकामनाएं दी।

Related posts

रोहित की तीसरी डबल सेंचुरी के दम पर भारत ने श्रीलंका को 141 रनों से दी मात

Jeewan Aadhar Editor Desk

मोहम्मद शमी को बड़ी राहत, BCCI ने फिक्सिंग के अारोपों से किया बरी

हिसार के खिलाड़ी योगेश कोहली ने आईटीएफ टेनिस सीनियर वल्र्ड रैंकिंग में हासिल किया 160वां स्थान

Jeewan Aadhar Editor Desk