ज्योतिष बिजनेस

सस्ता सोना—चांदी खरीदना है तो 1 अप्रैल का इंतजार करो

ज्योतिष डेस्क।
सोने, चांदी की कीमत में तेजी से गिरावट का कारण अर्थशास्त्री भले ही वायदा कारोबार और साईप्रस द्वारा काफी मात्रा में जमा सोना बाजार में उतारने की बात कह रहे है लेकिन असलियत कुछ और है। स्टॉक गुरू बी.डी.शर्मा कहते हैं कि यह घटना ऐसे समय में ही क्यों हुई जब बुध कुंभ से अपनी नीच राशि मीन में पहुचे।

वास्तव में बाजार का लुढ़कने का कारण कुछ और नहीं बुध की स्थिति है। ज्योतिष का नियम है कि जब बुध अपनी नीच राशि मीन में होते हैं तब अर्थव्यवस्था में गिरावट एवं आर्थिक अपराध की घटनाओं में वृ्द्धि होती है। बुध कालपुरुष की बुद्धि हैं इसलिए जब ये नीच राशिगत होते हैं तो अपने से संबंधित क्षेत्र जैसे बैंक, बीमा एवं कमोडिटी बाज़ार के निवेशकों को विपरीत परिस्थितियों का सामना करना पड़ता है।

अब बुध 1 अप्रैल 2021 को मीन राशि में गोचर करेगा। इस दौरान सोने, चांदी की कीमतों में तेजी से गिरावट आयेगी और अर्थव्यवस्था में गिरावट एवं आर्थिक अपराध की घटनाओं में वृ्द्धि होगी।

(नोट यह लेख ज्योतिष गणना के आधार पर है। इससे हमारी साइट का कोई लेना—देना नहीं है। किसी भी प्रकार के रिस्क उठाने से पहले अपने विवेक से काम ले।)

Related posts

आधी—अधूरी जानकारी के कारण व्यापारी बन रहे है आचार संहिता का शिकार—चुनाव आयोग को चलाना चाहिए जागरुकता अभियान

RBI लाएगा 10 रुपये के नए नोट, होगी चॉकलेट ब्राउन शेड

3400 गैस एजेंसी के लिए जारी होंगे लाइसेंस—ऐसे करे आवेदन