देश

चुनाव लड़वाने के लिए पत्नी ली उधार, जीत के बदली नीयत

देहरादून,
उत्तराखंड से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसके बारे में जो भी सुन रहा है वो हैरत में पड़ जाता है। दरअसल एक शख्स के ऊपर चुनाव का भूत सवार था और उसने चुनाव जीते के लिए अपने दोस्त की बीवी को उधार लिया और कहा कि चुनाव के बाद वो उसकी पत्नी को वापस कर देगा। लेकिन जैसे ही चुनाव खत्म हुए तो उसने अपने दोस्त को धोखा दे दिया और पत्नी वापस नहीं की।

क्या है पूरा मामला?
दरअसल दो साल पहले मुरादाबाद के रहने वाले एक शख्स पर नेतागिरी का भूत सवार हुआ और मुरादाबाद जिले में रिज़र्व नगर पंचायत चेयरमैन की सीट पर चुनाव लड़ने के लिए दोस्त की पत्नी को उधार मांगा। उसका मकसद था कि वो अपने दोस्त की पत्नी को कागज़ों में अपने पत्नी दिखाएगा और चुनाव के बाद उसकी पत्नी को वापस कर देगा। शख्स की इस बात पर उसके दोस्त ने भी हामी भर ली।

हुआ यह कि महिला चुनाव जीत गई और चेयरमैन भी बन गई लेकिन चुनाव में जीत के बाद उसके दोस्त की नीयत भी बदल गई और अपने दोस्त की पत्नी को वापस नहीं किया। इतना ही नहीं पत्नी भी अब अपने पति के पास वापस नहीं जाना चाहती उसने अपने पति के दोस्त को ही अपना पति मान लिया है और पति के साथ हुए बच्चों को भी छोड़ दिया।

वहीं अब खबर है कि महिला और उसके दूसरे पति के बीच भी सब कुछ ठीक नहीं चल रहा और महिला ने अपने मौजूदा पति और उसके भाई दुष्कर्म की कोशिश का इल्ज़ाम लगाते के खिलाफ भी केस दर्ज कराया है। पुलिस महिला की तहरीर पर केस दर्ज कर लिया है।

वहीं महिला के पहले पति ने जसपुर की अदालत में अर्ज़ी लगाकर दोस्त से पत्‍नी वापस कराने की गुहार लगाई। अदालत के हुक्म पर दो साल पहले पूर्व कुंडा थाना पुलिस ने इस मामले में मुकदमा भी दर्ज किया।

Related posts

कश्मीर में ISIS की दस्तक, पुलिस स्टेशन पर हमले की ली जिम्मेदारी

Jeewan Aadhar Editor Desk

क्या एक मैसेज भेजने से खाली हो सकता है आपका बैंक अकांउट?

मध्यप्रदेश और राजस्थान में सरकार बनाने की कवायद आरंभ, मायावती ने किया कांग्रेस के समर्थन का ऐलान

Jeewan Aadhar Editor Desk