हिसार

साध्वीश्री सुमन का चातुर्मास मांगलिक प्रवेश बुधवार को, जिज्ञास शांत के माह होते हैं चातुर्मास

आदमपुर,
माडल टाउन स्थित जैन तेरापंथ भवन में जैन श्वेतांबर तेरापंथ धर्म संघ के आचार्य श्री महाश्रवण की विदुषी शिष्या साध्वी सुमनश्री चातुर्मास के लिए बुधवार को आयेगी। उक्त जानकारी देते हुए सूर्यकांत जैन ने बताया कि बुधवार को सुबह 8 बजे साध्वी सुमनश्री का चातुर्मास मांगलिक प्रवेश होगा। इस दौरान आयोजित सत्संग में चातुर्मास के महत्व पर साध्वीश्री द्वारा विस्तार से बताया जायेगा।

सूर्यकांत जैन ने बताया कि जैन धर्म के अनुयायी इन चार माह में मंदिर जाकर धार्मिक अनुष्ठान, पूजा आदि करते हैं। सभी जैन धर्मी गुरुवरों एवं आचार्यों द्वारा सत्संग का लाभ प्राप्त करते हैं। संतों द्वारा मनुष्यों को सद्मार्ग दिखाया जाता हैं। यह हर तरह की जिज्ञासा और इच्छाओं को शांत करने के माह होते हैं और यही वह चार माह है जबकि धर्म को साधा या जाना जा सकता है। बता दें कि चातुर्मास में सभी जैन संत अपनी यात्रा रोक देते हैं और मंदिर, आश्रम या संत निवास पर ही रहकर यम और नियम का पालन करते हैं। जैन धर्म के अनुसार यह चार माह व्रत, साधना और तप के रहते हैं। इस दौरान सख्‍त नियमों का पालन किया जाता है।

Related posts

घर के आगे बिजली खंभा लगाने पर एसई को पत्र लिखा

अपराधियों द्वारा फिरौती मांगने के विरोध में 26 को हांसी बंद का आह्वान

Jeewan Aadhar Editor Desk

कोरोना महामारी की आड़ मे कर्मचारियों को हटाने सहित अन्य मुद्दों पर कर्मचारी उतरे सङकों पर

Jeewan Aadhar Editor Desk