हिसार

आदमपुर: किसानों की करोड़ों रुपए की देनदारी छोड़ फरार हुआ व्यापारी गिरफ्तार

आदमपुर,
चूली कलां के किसानों की फसल लेन-देन के करीब 3 करोड़ रुपए लेकर फरार हुई कपास मंडी स्थित फर्म मैं. राहुल कुमार रमेश कुमार फर्म के बिराण निवासी अंकित सिंगला को हिसार पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने गिरफ्तार कर लिया है। अंकित सिंगला फर्म के मुखिया राहुल कुमार का भाई व रमेश सिंगला का पुत्र है। किसानों ने अपनी शिकायत में अंकित व उसकी पत्नी प्रीति को भी आरोपी बनाया था। फर्म के फरार होने के बाद चूली कलां के किसानों की शिकायत पर 4 जून 2023 को आदमपुर पुलिस स्टेशन में बिराण निवासी अंकित सिंगला, रमेश सिंगला, राहुल सिंगला, निर्मला, प्रीति और शिखा के खिलाफ आईपीसी की धारा 406/420/ 120 बी के तहत शिकायत दर्ज करवाई थी।


बता दें, राहुल सिंगला आदमपुर व्यापार मंडल का कैशियर पद पर आसीन था। इसके चलते उसका विश्वास किसानों के साथ-साथ व्यापारियों में भी काफी था। लेकिन जैसे ही उसकी फर्म मैं. राहुल कुमार रमेश कुमार आर्थिक लेन-देन को चुकाने में विफल होकर फरार हुई तो हर तरफ इसके चर्चे थे। अंकित सिंगला की गिरफ्तारी के बाद किसानों को उम्मीद है कि जल्द ही बाकि नामजद भी पुलिस गिरफ्त में होंगे।

बता दें कि 29 मई 2023 को चूली कलां के किसानों मदन पुत्र रामनिवास, राजेश व रमेश पुत्र दिवान सिंह, उमेद पुत्र सतपाल, विजय पुत्र राजेन्द्र, नफे सिंह पुत्र संतु राम, आजाद पुत्र पाला राम, कृष्ण पुत्र ईश्वर सिंह, कुलदीप पुत्र मांगे राम, संदीप पुत्र सुरेश, प्रेम पुत्र जगदीश, विजेन्द्र पुत्र राकेश, धर्मवीर पुत्र बनवारी, धुप सिंह पुत्र रामजी लाल, राजेश पुत्र मुलचंद, सुरेन्द्र पुत्र सतबीर सिंह, पृथ्वी सिंह पुत्र श्रीचन्द, बलवान पुत्र राजेन्द्र, औम प्रकाश पुत्र हरि सिंह व शमशेर पुत्र बेगराज ने आदमपुर पुलिस को शिकायत देते हुए बताया था कि उनकी आढ़त बिराण निवासी रमेश सिंगला के पास थी। रमेश सिंगला चूली कलां गांव से आढ़त का काम कर रहा था, जबकि उसके बेटा राहुल सिंगला आदमपुर की कपास मंडी में दुकान नम्बर 1 में आढ़त का काम करता था। किसानोें का आरोप है कि रमेश सिंगला के पास उनके फसल व लेन-देन के करीब 3 करोड़ रुपए बकाया थे। इस मामले में 25 मई को गांव में पंचायत हुई। पंचायत में गांव के सरपंच, मौजिज व्यक्ति, बिराण निवासी हरीश सिंगला व किरोडीमल तथा खाबड़ा निवासी अजय मित्तल व पीड़ित किसान मौजूद थे। पंचायत में हरीश सिंगला ने 5 जून तक समय मांगते हुए आश्वासन दिया कि वे सबका हिसाब बनाकर क्लीयर करवा देंगे। लेकिन 27 मई को ही रमेश सिंगला अपने पुत्र राहुल सिंगला व अंकित सिंगला, निर्मला, प्रीति व शिखा सहित अपनी दोनों दुकानों को ताला लगाकर फरार हो गए। इसके बाद पीड़ित किसानों ने दोबारा से पंचायत की और आदमपुर थाने में जाकर मामले की शिकायत दी।

किसानों ने शिकायत के साथ अपने पैसों का हिसाब-किताब का ब्यौरा भी पुलिस को सौंपा। शिकायत के अनुसार चुली कलां निवासी मदन के 28 लाख 50 हजार, राजेश के 12 लाख 71 हजार, रमेश के 5 लाख 31 हजार, उमेद के 23 लाख 90 हजार, विजय के 20 लाख 48 हजार, नफे सिंह के 13 लाख 50 हजार, आजाद के 4 लाख 72 हजार, कृष्ण के 6 लाख 80 हजार, कुलदीप के 8 लाख 4 हजार, सन्दीप के 5 लाख 8 हजार, प्रेम के 3 लाख 50 हजार, विजेन्द्र के 3 लाख 94 हजार, धूप सिहं के 17 लाख 40 हजार, राजेन्द्र के 20 लाख 35 हजार, सुरेन्द्र के 13 लाख, पृथ्वी सिंह के 3 लाख, बलवान के 3 लाख 50 हजार, औमप्रकाश के 2 लाख 50 हजार, शमशेर के 12 लाख 40 हजार, धर्मबीर की बैंक पास बुक, चैक बुक हस्ताक्षर सहित, पेन कार्ड, कार्ड व आधार कार्ड सहित कुछ दस्तावेज रमेश सिंगला के पास थे।

Related posts

‘कभी रूठना ना मुझसे तु श्याम सांवरे, मेरी जिंदगी है अब तेरे नाम सांवरे….

Jeewan Aadhar Editor Desk

रोजी-रोटी पर डाका डाल कर रेहड़ी वालों को उजाडऩा चाहता नगर निगम

न भ्रष्टाचार रुका, न आतंकवाद रुका, न रोजगार मिला