हिसार

आदमपुर: बाबा रामदेव मंदिर के तोड़े तीन ताले.. CCTV कैमरों में कैद हुआ नशेड़ी

आदमपुर,
फ्रांसी गांव में युवक ने बाबा रामदेव मंदिर के तीन ताले तोड़ दिए। आरोपी युवक नशे में धुत्त था। वह एक घंटा मंदिर में ही ताला तोड़ने की वारदात को अंजाम देता रहा। इस दौरान कभी घंटी बजाने लग जाता। जब ताला तोड़ते-तोड़ते थक जाता तो लेटकर आराम करने लग जाता। यह घटना मंदिर के CCTV कैमरों में कैद हो गई। युवक की पहचान राजबीर निवासी अग्रोहा के रुप में हुई है।

गांव फ्रासी के बाबा रामदेव मंदिर के पुजारी जय सिंह ने बताया कि शुक्रवार रात को साढ़े 8.30 बजे मंदिर को ताला लगाकर घर चला गया। आज सुबह 4 बजे जब मंदिर में आकर देखा तो मंदिर का ताला टूटा हुआ था। गो माता मंदिर का दान पात्र बाहर पड़ा था। मंदिर परिसर में तीन जगहों के ताले टूटे हुए थे और उसने रखी दान की राशि गायब थी।

हालांकि यह कितनी थी, इसका अभी अनुमान नहीं लगाया गया। जब मंदिर के सीसीटीवी कैमरे चैक किए तो एक युवक दान पात्रों को कभी सरिया और बाल्टी से तोड़ता दिखाई दिया। जब वह थक जाता तो वहीं पर ही लेटकर आराम करने लग जाता। यह घटनाक्रम करीब एक घंटे चला। गो माता मंदिर का दान पात्र तो वह बाहर ले आया। इसके बाद लेट जाता है। मंदिर के पुजारी जय सिंह का कहना है कि युवक की पहचान राजबीर के रुप में हुई है।

Related posts

एनजीटी ने अवैध रूप से खनन कार्य करने वाले मामलों में जुर्माना राशि की नई दरें की जारी

Jeewan Aadhar Editor Desk

वी.वी.पैट मतदाता को उम्मीदवार का चुनाव चिन्ह व नाम दर्शाएगी

किरयाणा व्यापारी रीतुराज फौजी के हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए कड़े कदम उठाए पुलिस : बजरंग गर्ग

Jeewan Aadhar Editor Desk