हिसार

बाल संरक्षण व सुरक्षा को लेकर रेलवे स्टेशन पर चलाया जागरूता अभियान

हिसार,
महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित चाइल्ड हैल्प लाइन 1098 व मिशन सेव चिल्ड्रन के संयुक्त तत्वाधान में सोमवार को रेलवे स्टेशन पर बाल सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया गया। अभियान के शुभारंभ पर बतौर मुख्यातिथि प्राचार्य राकेश चराया ने बैनर का लोकार्पण करते हुए किया। वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता रेलवे पुलिस के एडिशनल एसएचओ रवि कुमार ने की। मिशन सेव चिल्ड्रन की संयोजक अनिता जैन के नेतृत्व में चलाए गए इस अभियान के तहत रेलवे स्टेशन के विभिन्न स्थानों पर यात्रियों, विशेषकर महिलाओं व बच्चों को उनके अधिकारों के बारे में जानकारी देते हुए पोस्टर वितरित किए गए।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यातिथि राकेश चराया ने बच्चों की सुरक्षा व संरक्षण के लिए इस तरह के अभियानों की सार्थकता पर विस्तार से प्रकाश डाला। कार्यक्रम संयोजक अनिता जैन ने बताया कि बच्चों की सुरक्षा व संरक्षण ही संस्था का मुख्य उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि अभी भी ऐसे बहुत से बच्चे हैं, जिन्हें सरकार द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं का समुचित लाभ नहीं मिल पाता। ऐसे में इस तरह के जागरूकता अभियान से ही उन्हें उनके अधिकारों की जानकारी दी जा सकती है। उन्होंने कहा कि संस्था की ओर से भविष्य में भी शहर के विभिन्न इलाकों में इस तरह के जागरूकता अभियान चलाकर बच्चों को उनके अधिकारों की जानकारी दी जाएगी और उनके अभिभावकों को भी जागरूक किया जाएगा। इस मौके पर मानव अधिकार समिति के अध्यक्ष सोनु कांगड़ा, स्टेशन अधीक्षक एमपी चुघ, चाइल्ड लाइन से प्रदीप, चरणजीत, सोनू शर्मा, अंजनी, पूनम, समीर कुमार, प्रवीन महता, रिचा सहित अन्य पदाधिकारी व सदस्य मौजूद थे।

Related posts

रोडवेज हड़ताल की तैयारियां तेज, सरकार को चेताया

पूर्व सांसद पं.रामजीलाल गरजे सीएम खट्टर पर, जो खुद परिवार का नहीं हुआ वो क्या जाने सपूत और कपूत के बारे में

भाजपा ने 4 साल तक आमजन को लूटा—रणबीर ​सिंह गंगवा