खेल

बड़ा उलटफेर : वेस्टइंडीज की टीम आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप से बाहर

दो बार की चैम्पियन वेस्टइंडीज इस साल भारत में होने वाले आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में भाग नहीं ले पाएगी। जिम्बाब्वे में खेले जा रहे वर्ल्ड कप क्वालिफायर के एक अहम मुकाबले में वेस्टइंडीज को स्कॉटलैंड ने सात विकेट से हरा दिया। हरारे स्पोर्ट्स क्लब में हुए मैच में वेस्टइंडीज ने स्कॉटलैंड को 182 रनों का टारगेट दिया थाश् जिसे उसने 39 गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया।

वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई नहीं कर पाना कैरेबियन क्रिकेट के लिए काफी शर्मिंदगी भरा है। क्रिकेट इतिहास में पहली बार वेस्टइंडीज टीम वनडे वर्ल्ड कप का हिस्सा नहीं होगी। इससे पहले वेस्टइंडीज ने ओडीआई वर्ल्ड कप के सभी 12 संस्करणों में भाग लिया था। 1975 और 1979 के वर्ल्ड कप में तो विंडीज ने क्लाइव लॉयड की कप्तानी में वर्ल्ड कप खिताब भी जीता था।

मुकाबले में टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम 43ण्5 ओवर में सिर्फ 181 रनों पर सिमट गई। वेस्टइंडीज की ओर से जेसन होल्डर और रोमारियो शेफर्ड ही कुछ संघर्ष कर पाए। होल्डर ने 79 गेंदों का सामना करते हुए 45 रन बनाए, जिसमें तीन चौके और एक सिक्स शामिल रहा। वहीं शेफर्ड ने पांच चौकों की मदद से 43 गेंदों पर 36 रनों की पारी खेली। स्कॉटलैंड की ओर से ब्रैंडन मैकमुलेन ने सबसे ज्यादा तीन विकेट चटकाए। वहीं क्रिस सोल, मॉक वॉट और क्रिस ग्रीव्स को दो-दो सफलताएं हासिल हुई।

जवाब में स्कॉटलैंड ने 43.3 ओवरों में ही टारगेट को हासिल कर लिया। विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू क्रॉस 74 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं ब्रैंडन मैकमुलेन ने 69 रनों की पारी खेली। क्रॉस ने अपनी पारी में सात चौके लगाए। वहीं मैकमुलेन के बल्ले से आठ चौके और एक सिक्स निकला।

आपको बता दें कि भारत में होने वाले वर्ल्ड कप में कुल दस टीमें भाग लेने वाली है। आठ टीमों ने तो इस टूर्नामेंट के लिए अपनी जगह पक्की कर ली थी। वहीं दो अन्य टीम विश्व कप क्वालिफायर के जरिए टूर्नामेंट में जगह बनाएंगी। जो अभी जिम्बाब्वे में खेला जा रहा है। वेस्टइंडीज यदि अब बाकी दो मैच जीत भी लेगी, तो वह टॉप.2 में जगह नहीं बना पाएगी।

वेस्टइंडीज की टीम ने क्वालिफायर टूर्नामेंट के दौरान लीग स्टेज में यूएसए और नेपाल को तो हरा दिया। लेकिन उसे जिम्बाब्वे और नीदलैंड के खिलाफ अप्रत्याशित हार का सामना करना पड़ा। हालांकि दो हार के बावजूद वेस्टइंडीज की टीम सुपर सिक्स में पहुंचने में कामयाब रही थी। ग्रुप-ए से जिम्बाब्वे, नीदरलैंड और वेस्टइंडीज ने सुपर-सिक्स जगह बनाई है। वहीं ग्रुप-बी से श्रीलंका, स्कॉटलैंड और ओमान को सुपर-6 के लिए क्वालिफाई किया।

क्वालिफायर से दो टीमें बनाएंगी जगह
सुपर-सिक्स को लेकर भी पेंच रहा। चूंकि जिम्बाब्वे की टीम ने वेस्टइंडीज और नीदरलैंड के खिलाफ जीत हासिल की थी, जिसके चलते वह चार प्वाइंट्स कैरी करके सुपर-सिक्स में पहुंची। वहीं विंडीज पर जीत के चलते नीदरलैंड दो अंकों के साथ सुपर-सिक्स में पहुंचा है। वहीं दूसरे ग्रुप से श्रीलंका ने चार और स्कॉटलैंड ने दो अंकों के साथ सुपर-सिक्स में जगह बनाई है। वेस्टइंडीज की टीम ने शून्य अंक के साथ आखिरी -6 में जगह बनाई थी। सुपर.सिक्स स्टेज में टॉप-2 पर फिनिश करने वाली टीम को भारत में होने वाले वर्ल्ड कप में खेलने का मौका मिलेगा।

सुपर-सिक्स में मौजूदा स्थिति
1. श्रीलंका- 3 मैच, 6 अंक, नेट रनरेट (+1.832)
2. जिम्बाब्वे- 3 मैच, 6 अंक, नेट रनरेट (+0.752)
3. स्कॉटलैंड- 3 मैच, 4 अंक, नेट रनरेट (0.188)
4. नीदरलैंड- 3 मैच, 2 अंक, नेट रनरेट (-0.560)
5. वेस्टइंडीज- 3 मैच, 0 अंक, नेट-रनरेट (-0.510)
6. ओमान- 3 मैच, 0 अंक, नेट-रनरेट (-2.139)

Related posts

हरियाणा की दमदार छोरी—जिसके सामने आते ही खौफ खाने लगते हैं प्रतिद्वंदी

Jeewan Aadhar Editor Desk

विराट कोहली बने 6 दोहरे शतक लगाने वाले दुनिया के पहले कप्तान

धर्मशाला वनडे: टीम इंडिया की हालत खराब, 29 रन पर गिरे 7 विकेट

Jeewan Aadhar Editor Desk