हिसार

कालीरावण में अच्छी पहल: लड़की पैदा होने पर आयोजित किया ग्रामीण भोज, त्रिवेणी लगाकर किया कुआं पूजन


आदमपुर,
गांव कालीरावण निवासी मानसिंह गरसा ने पोती के जन्म पर ग्रामीण भोज का आयोजन किया और त्रिवेणी लगाकर पुत्रवधु से कुआं पूजन करवाया। जानकारी के अनुसार मानसिंह के बेटे मनजीत और पुत्रवधू संजू के घर पुत्री का जन्म हुआ। पुत्री के जन्म से परिवार में खुशी की लहर फैल गई और थाली बजाकर नन्ही परी का स्वागत किया गया। कुआं पूजन की रस्म से पहले मनजीत और उसकी धर्मपत्नी संजू ने त्रिवेणी लगाकर ग्रामीणों को पर्यावरण सुधारने का संदेश दिया। दम्पति ने कहा कि घर में नए मेहमान के आने की खुशी में त्रिवेणी लगाकर भोज का आयोजन रखा गया है।

इस अवसर पर गांव की सरपंच बिमला सिवाच व सरपंच प्रतिनिधि रवि सिवाच और पूर्व सरपंच प्रभु कस्वा, गौशाला प्रधान महावीर सिंह नेहरा, दिलीप गरसा, अजय पूनियां ब्याना खेड़ा, मास्टर कुलदीप पूनियां ब्याना खेड़ा, सीताराम यादव, रमनदीप गुर्जर, रोशन गरसा, महावीर गरसा सहित काफी संख्या में ग्रामीणों ने मानसिंह गरसा को बधाई देते हुए कहा कि गरसा परिवार ने लड़का-लड़की में फर्क न समझते हुए सराहनीय कार्य किया है, वह वाकई काबिल-ए- तारीफ है। गरसा परिवार ने लड़का लड़की में भेदभाव न समझते हुए कुआं पूजन व त्रिवेणी लगाकर गांव में बहुत अच्छी पहल शुरू की है। हम उम्मीद करते हैं कि गांव का हर व्यक्ति लड़का-लड़की के जन्म में फर्क न समझते हुए लड़की को भी इतना ही मान-सम्मान देगा, जितना हम लड़कों को देते हैं।

Related posts

लकडिय़ों की खुली बोली नई सब्जी मंडी में शुरु

Jeewan Aadhar Editor Desk

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को करेंगे आदमपुर रेलवे स्टेशन को आधुनिक सुविधाओं से परिपूर्ण बनाने का शिलान्यास

Jeewan Aadhar Editor Desk

बाइक चुराने पर पुलिस ने किया केस दर्ज

Jeewan Aadhar Editor Desk